Last Updated:
shubhman gill doubtful for 2nd odi सूत्रों के अनुसार शुभमन गिल प्रसेंटेशन होने के बाद सीधे फीजियो के साथ स्कैन कराने के लिए क्योंकि उनको नॉर्मल चलने में कोई दिक्कत नहीं है पर वो जब ज्यादा देर तक बल्लेबाजी के लिए झुक रहे है तो उनको अकड़न सी महसूस हो रही है
नई दिल्ली. सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड दौरे के बाद शुभमन गिल से कहा था कि वो अपनी नजर उतरवा ले और अब सच में ये लगने लगा है कि उनको अपनी नजर उतरवानी चाहिए. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ की शुरुआत के साथ ही टीम इंडिया को जीत तो मिली, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने पहले ही मैच में फैंस को टेंशन में डाल दिया है. ऐसा इसलिए क्योकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोट की वजह से टी20 सीरीज़ से बाहर रहने वाले शुभमन गिल ने पहले वनडे में एक बार फिर टीम की कमान संभाली और बल्लेबाजी के दौरान वो फिर से बैक की समस्य से जूझते नजर आए.
सूत्रों के अनुसार शुभमन गिल प्रसेंटेशन होने के बाद सीधे फीजियो के साथ स्कैन कराने के लिए क्योंकि उनको नॉर्मल चलने में कोई दिक्कत नहीं है पर वो जब ज्यादा देर तक बल्लेबाजी के लिए झुक रहे है तो उनको अकड़न सी महसूस हो रही है. वडोदरा में जब गिल ने अर्धशतक पूरा किया तो सभी ने देखा कैसे लगभग 10 मिनट तक वो स्ट्रेचिंग करते रहे ताकि बैक स्टिफनेस थोड़ी दूर हो.
कप्तान की फिटनेस से परेशान मैनेजमेंट!
वडोदरा में जब शुभमन गिल 56 रन बनाकर आउट हो गए और उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 78 के आसपास रहा और इस दौरान सबसे बड़ी चिंता की बात थी उनकी फिटनेस. पारी के दौरान जैसे ही गिल अर्धशतक के करीब पहुंचे, उनकी मांसपेशियों में खिंचाव साफ नजर आने लगा. अर्धशतक पूरा करने के बाद तो वो मैदान पर लेट गए और फिजियो को आना पड़ा. हालांकि वो दोबारा बैटिंग के लिए लौटे, लेकिन तुरंत ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. साफ था कि फिटनेस ने उनकी बैटिंग पर असर डाला. अब सवाल ये है की,क्या शुभमन गिल पूरी तरह फिट भी हैं? और क्या आगे होने वाली सीरीज़ में टीम इंडिया को उनकी फिटनेस को लेकर चिंता रहेगी? बस एक अच्छी बात ये रही की शुभमन ने पिच पर समय बिताया और उनके बल्ले से रन आए, उम्मीद है की आने वाले मैचों में गिल के बल्ले से शतक भी आएगा.
शुभमन के लिए सीरीज अहम
ये सीरीज़ शुभमन गिल के लिए बेहद खास है , क्योंकि पहली बार वो इंडिया में वनडे टीम की कप्तानी कर रहे है.कप्तानी के साथ-साथ उनकी फॉर्म और फिटनेस दोनों सवालों के घेरे में नज़र आई. क्योकि पहले वनडे में गिल ने जरूर अर्धशतक लगाया, लेकिन उनकी बैटिंग में वो पुरानी लय बिल्कुल नहीं दिखी पावरप्ले के दौरान ही वो न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों के सामने जूझते नजर आए एक समय ऐसा था जब 27 गेंदों पर उनके खाते में सिर्फ 13 रन थे उसके बाद जब वो सेट हुए तो उनकी बैक की समस्या ने रनों पर ब्रेक लगा दिया. दूसरी तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली तेज़ी से रन बना रहे थे, लेकिन भारतीय कप्तान दबाव में दिखाई दे रहे थे. हालांकि बाद में शुभमन गिल ने कुछ शानदार शॉट्स खेले और 66 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. ये उनका वनडे में 7 पारियों बाद और इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 पारियों के बाद पहला पचासा था.