ऐरण महोत्सव 14 से 16 जनवरी तक आयोजित होगा।
मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के संयुक्त तत्वावधान में बीना स्थित ऐतिहासिक स्थल ऐरण में तीन दिवसीय ‘ऐरण महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। गुप्तकालीन मंदिर के लोक व्यापीकरण के उद्देश्य से आयोजित यह महोत्सव 14 जनव
.
पहले दिन: राई, बधाई नृत्य और शहनाज अख्तर के भजन
14 जनवरी को महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर गंजबासौदा के गोविंद सिंह यादव और उनके साथी राई नृत्य पेश करेंगे। इसके बाद सागर के जितेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा बधाई नृत्य और दतिया के दीपशिखा मंच द्वारा हरदौल नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। पहले दिन का मुख्य आकर्षण सिवनी की मशहूर गायिका शहनाज अख्तर होंगी, जो अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगी।
दूसरे दिन: जित्तू खरे की बुंदेली गायकी और ढिमरयाई नृत्य
15 जनवरी को गुना के दशस्थलाल पारोची भजन गायन करेंगे। इसके अलावा छतरपुर के नीलम राजपूत और उनके साथी लोकगायन, भोपाल के नवधा कथकालय द्वारा नृत्यनाटिका और सिरोंज के परमानंद केवट ढिमरयाई नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इस शाम बुंदेली गायक जित्तू खरे और उनके साथियों की लोकगायन प्रस्तुति विशेष रहेगी।
तीसरे दिन: राजस्थानी चकरी नृत्य और संजो बघेल के सुर
महोत्सव के समापन दिवस 16 जनवरी को राजस्थान की ममता देवी और उनके साथी चकरी नृत्य प्रस्तुत करेंगे। उज्जैन की विनती जैन द्वारा मालवी लोकनृत्य और झांसी की अर्चना कोटार्य द्वारा लोकगायन किया जाएगा। अंतिम दिन जबलपुर की प्रसिद्ध गायिका संजो बघेल अपने ग्रुप के साथ भजनों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करेंगी।