अनियंत्रित ट्रक 2 घरों को रौंदते हुए मकान में घूसा: सतना के जैतवारा में एक युवक घायल, घरों में रखा सामान भी टूटा – Satna News

अनियंत्रित ट्रक 2 घरों को रौंदते हुए मकान में घूसा:  सतना के जैतवारा में एक युवक घायल, घरों में रखा सामान भी टूटा – Satna News



सतना जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र के चिल्ला गांव में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जैतवारा से कोठी की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बने दो घरों में घुस गया। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

.

ट्रक शंकरलाल जाटव और चुन्नीलाल जाटव के घर में जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों घरों का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घरों में रखा सामान भी बुरी तरह टूट-फूट गया।

वाहन चालक मौके से फरार हादसे के दौरान मलबा गिरने से जूटी जाटव नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत उसे जैतवारा अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर बताई है।

घटना की सूचना मिलते ही जैतवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार चालक की तलाश की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।



Source link