पुलिस ने 20 हजार की डोर जब्त की है।
आगर मालवा के सुसनेर में चाइना डोर की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मंगलवार देर शाम उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस थाने के सामने हुई।
.
इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चाइना डोर बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
चाइना डोर की चपेट में आकर घायल हुआ शख्स
मगिशपुर निवासी भगवान सिंह (52) पुत्र अंदर सिंह अपनी बाइक से गुजर रहे थे, तभी वे चाइना डोर की चपेट में आ गए। चाइना डोर से उनके गले और सिर में गंभीर चोटें आईं।
मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल भगवान सिंह को शासकीय सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी के कब्जे से करीब 20 हजार रुपए कीमत के 29 गट्टे चाइना डोर जब्त किए गए।
पांच पुलिया क्षेत्र में एक कबाड़ की दुकान पर छापा मारा
नगर में चाइना डोर के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। राजस्व और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने पांच पुलिया क्षेत्र में एक कबाड़ की दुकान पर छापा मारा। यहां से जावेद मंसूरी नामक युवक को चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से करीब 20 हजार रुपए कीमत के 29 गट्टे चाइना डोर जब्त किए गए।
आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज
यह कार्रवाई एसडीएम सर्वेश यादव, एसडीओपी देवनारायण यादव, तहसीलदार रामेश्वर दांगी और टीआई केशर राजपूत के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ की गई। पकड़े गए युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223(ए) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि चाइना डोर का उपयोग न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकती है।