Last Updated:
नई दिल्ली. भारत में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है. इसके लिए बीसीसीआई तैयार है लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश के जुड़े लोगों ने अपनी बयानबाजी और पोस्ट से बेकार का बखेड़ा खड़ा किया हुआ है. पहले बांग्लादेश ने बिना मतलब सुरक्षा का हवाला देकर भारत टीम भेजने से मना कर दिया और अब एक पाकिस्तान में जन्में क्रिकेटर ने वीजा ना मिलने की खबर शेयर की है. अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान को भारतीय वीजा देने से इनकार कर दिया गया है. ऐसा करना है 35 साल के क्रिकेटर का. इसको लेकर एक भद्दा पोस्ट कर उन्होंने भारत को नीचा दिखाने की नाकाम कोशिश की.
पाकिस्तान के पंजाब के अटक शहर में जन्में अली खान जिनको अपनी देश की तरफ से खेलने नहीं मिला तो वो अमेरिका पहुंच गए. एक ऐसा देश जिसकी टीम में ज्यादातर बाहर मुल्क से आए खिलाड़ी खेलते हैं उसमें अली भी शामिल हैं. उन्होंने मंगलवार (13 जनवरी) को इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “इंडिया वीजा डिनाइड बट केएफसी फॉर द विन.”
अली खान ने अब तक अमेरिका के लिए 15 वनडे और 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33 और 16 विकेट लिए हैं. वह 2024 में अमेरिका की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे और ग्रुप ए के मैचों में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे, जहां उन्होंने ऋषभ पंत और फखर जमान को आउट किया था. अब तक टीम की घोषणा नहीं हुई है और ऐसा माना जा रहा है कि अली खान को 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी अमेरिका की टीम में चुना जाएगा.
अली खान अब तक 99 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 93 विकेट हैं. उन्होंने ILT20 के पहले तीन सीजन में अबू धाबी नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया और ILT20 2025-26 में गल्फ जायंट्स के लिए खेले.
उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैरी गुर्ने की जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर साइन किया था, लेकिन शाहरुख खान की टीम के लिए उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
अमेरिका की टीम मुंबई और चेन्नई में खेलेगी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच 7 फरवरी से 8 मई तक भारत के पांच शहरों अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई और श्रीलंका के तीन शहरों कोलंबो (आरपीएस स्टेडियम और एसएससी स्टेडियम) और पल्लेकेले में खेले जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अमेरिका को ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, नामीबिया और नीदरलैंड्स के साथ रखा गया है और उन्हें अपने चार में से तीन मैच भारत में खेलने हैं.
उनका पहला ग्रुप ए मैच भारत के खिलाफ 7 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, इसके बाद 10 फरवरी को पाकिस्तान से कोलंबो के सिन्हलीज स्पोर्ट्स क्लब में भिड़ेंगे. अमेरिका के बाकी दो ग्रुप ए मैच नीदरलैंड्स और नामीबिया के खिलाफ 13 और 15 फरवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे.
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें