प्रदेश में चाइनीज मांझा खूब बेचा जा रहा है, जिससे लगातार न सिर्फ घटनाएं हो रही है, बल्कि लोगों की जान भी गई है। लिहाजा लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए जबलपुर कलेक्टर ने चाइनीज मांझा के बेचने और उसका उपयोग करने में पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है,
.
कलेक्टर के निर्देश पर जबलपुर पुलिस ने की कार्रवाई।
दरअसल लार्डगंज पुलिस को सूचना मिली कि उजारपुरवा गली नंबर 4 में राजा पतंग वाले के यहां पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा (पतंग का धागा) बेचा जा रहा है। सूचना पर मौके पर जब पुलिस ने दबिश दी तो वहां पर दुकान संचालक सुनील साहू मिला। मौके पर पुलिस को बड़ी मात्रा में मांझा भी मिला। पूछताछ में उसने बताया कि यह मांझा कोतवाली स्थित अलीम पतंग के यहां से थोक में खरीदकर लाया था।
सुनील साहू की निशानदेही पर पुलिस ने अलीम पतंग के दुकान संचालक मोहम्मद हिदायत को गिरफ्तार किया। हालांकि उसकी दुकान से पुलिस को कुछ नहीं मिला, पर प्रतिबंधित मांझा को बेचने के मामले में पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सुनील साहू की दुकान में रखे 19 पैकेट चायनीज मांझा की कई चरखी मिली। पुलिस अब यह भी जानकारी जुटा रही है, कि अभी तक सुनील साहू ने कितने लोगों को चाइनीज मांझा बेचा है।

पुलिस ने चार दुकान संचालकों से बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त किया है।
लार्डगंज पुलिस के बाद माढ़ोताल थाना पुलिस ने भी चाइनीज मांझा के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस को पता चला कि लमती रोड़ के पास एक व्यक्ति अपनी दुकान में प्रतिबंधित चाईनीज मांझा बेच रहा है। मुखबिर के बताए स्थान पर बजरंग नगर में दबिश दी गई, जहां किराने की दुकान का संचालक चाइनीज मांझा की बिक्री करते हुये पाया गया। दुकान संचालक का नाम रूप सिंह पटेल है। इसके पास से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की 6 नग गिर्री एवं कागज में लिपटे 20 नग चायनीज माझा के छोटे पैकेट जब्त करते हुए धारा 223(बी), 125 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गोहलपुर थाना पुलिस ने भी अबुजर मस्जिद के पास स्थित एक किराना दुकान से चाइनीज मांझा जब्त किया है। दुकान संचालक जमील अंसारी भी प्रतिबंधित चाइना मांझा बेच रहा था।
