नीमच में फाइनेंस कर्मी पर लाठियों से हमला, दो गिरफ्तार: लूट के इरादे से वारदात, ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस को सौंपा, दो फरार – Neemuch News

नीमच में फाइनेंस कर्मी पर लाठियों से हमला, दो गिरफ्तार:  लूट के इरादे से वारदात, ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस को सौंपा, दो फरार – Neemuch News


पुलिस के गिरफ्त में लूट के आरोपी।

नीमच जिले के मनासा-कंजार्डा सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर लूट के इरादे से हमला किया गया। यह वारदात कंजार्डा के जंगल क्षेत्र में हुई।

.

कड़ी खुर्द निवासी किशोर गुर्जर (पिता मनोहर लाल) अपने काम से लौट रहे थे। रात करीब 9 से 10 बजे के बीच सुनसान जंगल में घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। जब किशोर ने अपनी बाइक नहीं रोकी, तो हमलावरों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया।

घटना के बाद मौके पर लगा रहवासियों की भीड़।

घायल होने के बावजूद, किशोर ने अपनी बाइक की रफ्तार बढ़ाई और सीधे कंजार्डा गांव की ओर भागे। बदमाश भी लूट के इरादे से उनका पीछा करते हुए गांव तक पहुंच गए। गांव में घुसते ही किशोर ने शोर मचाया, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों की भीड़ देखकर बदमाश भागने लगे।

पुलिस ने ग्रामीणों को दी समझाइश।

पुलिस ने ग्रामीणों को दी समझाइश।

दो को पकड़ा, दाे फरार

युवाओं ने घेराबंदी कर चार में से दो बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया। अन्य दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों को ग्रामीणों ने देर रात कंजार्डा चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से फरार साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।



Source link