Last Updated:
Rohit Sharma To Break Shahid Afridi Record: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा राजकोट वनडे में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को रन बनाने के मामले में भी पीछे करने का उनके पास मौका होगा.
नई दिल्ली. एक तरफ विराट कोहली तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा. टीम इंडिया के इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वक्त तबाही मचा रखी है. दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार (11 जनवरी) को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत के लिए ओपनिंग की और 29 गेंद में 26 रन बनाए. सीरीज के पहले मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे रोहित दूसरे मुकाबले में इसकी भरपाई जरूर करना चाहेंगे. रोहित के नाम वनडे, टी20 और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. अब उनके पास बुधवार (14 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर पहुंचने का मौका होगा.
दूसरा वनडे राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर रोहित इस मैच में दो छक्के लगा लेते हैं तो वह शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़कर नंबर 1 पोजिशन पर पहुंच जाएंगे. अफरीदी ने 1996 से 2015 के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ 38 वनडे खेले और 50 छक्के लगाए, जबकि रोहित ने अब तक ब्लैक कैप्स के खिलाफ 32 वनडे में 49 छक्के लगाए हैं. दूसरे वनडे में रोहित के पास जैक्स कैलिस के 11,579 रन के आंकड़े को पार कर वनडे में आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का भी मौका होगा.
कैलिस ने 1996 से 2014 के बीच कुल 328 वनडे खेले और 11,579 रन बनाए, जबकि रोहित ने जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू के बाद से अब तक भारत के लिए 280 वनडे में 11,542 रन बनाए हैं. उन्हें कैलिस का आंकड़ा पार करने के लिए 38 रन और चाहिए. वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (18,426) के नाम है. उनके बाद विराट कोहली (14,650), कुमार संगकारा (14,234), रिकी पोंटिंग (13,704), महेला जयवर्धने (13,430), सनथ जयसूर्या (12,650), इंजमाम-उल-हक (11,739) और कैलिस (11,579) का नंबर आता है.
अगर रोहित बुधवार को शतक लगाते हैं तो वह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे. फिलहाल वह इस मामले में सचिन तेंदुलकर के साथ बराबरी पर हैं, जिन्होंने ओपनर के तौर पर सभी फॉर्मेट में 45 शतक लगाए थे.
About the Author
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें