Last Updated:
Indore Chinese Manjha News: मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे को लेकर इंदौर पुलिस एक्शन में. हाईकोर्ट की सख्ती के बाद 55 आरोपी पकड़े, लाखों का मांझा जब्त, जनता को सतर्क रहने की अपील की. जानें और..
Indore News: एक तरफ मकर संक्रांति का त्योहार तो दूसरी तरफ चाइनीज मांझे का खौफ. इन दिनों इंदौर में यही चल रहा है. पिछले 1 महीने के अंदर इंदौर में चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के 4 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है. चाइनीज मांझा काल बनकर मंडरा रहा है जो प्रतिबंध के बावजूद लोगों तक पहुंच रहा है. दो मौतों के बाद हाईकोर्ट ने सख्त रूप अपनाया है. जिलों को आदेश दिया कि अगर अब चाइनीज मांझे से मौत हुई तो जिसका मांझा होगा, उस पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए. कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. अगर नाबालिक पकड़ा जाए तो अभिभावकों पर कार्रवाई की जाए.
इंदौर के एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने बताया, प्रशासन इस मामले को लेकर सख्त है. लगातार कार्रवाई की जा रही है. गली मोहल्ले में रोजाना मुनादी की जा रही है. साथ ही लोगों को चाइनीज मांझा इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं, कार्रवाई करते हुए 40 से अधिक प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं. 55 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें एक दर्जन लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है. चाइनीज मांझा उड़ाने और भंडारण करने वालों पर भी वैधानिक कार्रवाई की गई है.
तीन बातों का रखें ध्यान
चाइनीज मांझे से बचने के लिए आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखना होगा. सबसे पहले अपनी बाइक को बहुत रफ्तार में न चलाएं, जिन इलाकों में ज्यादा पतंग उड़ाई जा रही है, वहां जाने से बचें. बच्चों को बाइक पर आगे न बैठाएं. उन्हें इससे ज्यादा खतरा है. इसके अलावा जब भी बाइक से आप निकलें तो गले में मफलर जरूर डालें. हेलमेट जरूर पहनें. कई लोग अपनी बाइक के आगे एक लोहे का ‘गार्ड वायर’ लगवा रहे हैं ताकि मांझा सीधे गले तक न पहुंचे.
पुलिस की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की कि अवैध रूप से मांझा बेचने वालों की सूचना देने वालों को नकद इनाम दिया जाएगा और उनका नाम गुप्त रखा जाएगा. अब तक लाखों का मांझा जब्त किया जा चुका है और कई दुकानदारों को गिरफ्तार कर उनके गोदाम सील किए गए हैं.
About the Author
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें