केन्द्र सरकार में केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे। सिंधिया बुधवार दोपहर 2.15 बजे दिल्ली से फ्लाइट के जरिए ग्वालियर के लिए उड़ान भरेंगे। दोपहर 3.25 बजे वह ग्वालियर आएंगे। एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्
.
इसके बाद वह शहर में कई विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जिसमें शौर्य स्मारक पर पहुंचेंगे। इसके अलावा अचलेश्वर चौराहा पर पानीपत सौर्य दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के शासकीय आवास पर पहुंचकर नवदंपति (भतीजा व बहू) को आशीर्वाद देंगे। भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे हैं। वह बुधवार दोपहर 3.25 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर आएंगे और यहां से सीधे वह डीडी नगर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहां से 4.10 बजे वह नारायण विहार कॉलोनी में स्मार्ट सिटी पार्क में सौर्य स्मारक पहुंचेंगे। यहां कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह रेसकोर्स रोड पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के शासकीय बंगला पर पहुंचेंगे। हाल ही में ऊर्जा मंत्री के भतीजे का विवाह हुआ है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया यहां नवदंपति को नए जीवन के लिए आशीर्वाद व शुभकामनाएं देंगे। पानीपत सौर्य दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया बुधवार शाम को शहर में कई निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह दौलतगंज, शारदा विहार, डीडी नगर में लोकल विजिट करने के बाद शाम को अचलेश्वर रोड पर पानीपत शौर्य दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे और रात का विश्राम जयविलास पैलेस में करेंगे। गुरुवार को कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार के बाद गुरुवार को भी ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। वह गुरुवार सुबह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके आगे वह कहां-कहां जाएंगे। फिलहाल कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।