Last Updated:
Yuzvendra Chahal Latest News: युजवेंद्र चहल ने कहा है कि उन्होंने अब शराब पूरी तरह छोड़ दी है. पिछले चार महीने से उन्होंने शराब की एक बूंद भी नहीं चखी है और इस बात पर उन्हें गर्व है. चहल ने कहा कि शराब छोड़ने के बाद उनकी पूरी जिंदगी बदल चुकी है. वह पहले से बेहतर और तरोताजा महसूस करते हैं.
नई दिल्ली: जब भारतीय क्रिकेट के सबसे मस्तीखोर शख्स के बारे में पूछा जाएगा तो युजवेंद्र चहल का नाम सबसे ऊपर आएगा. यह भारतीय लेग स्पिनर भले ही लंबे समय से टीम से बाहर चल रहा हो, लेकिन खबरों में हमेशा बरकरार रहता है. साल 2025 की शुरुआत में धनश्री वर्मा से तलाक के बाद से वह लगातार सुर्खियों में बने होते हैं. अब हाल ही में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर अपनी जिंदगी के कई राज खोले हैं.
बातों ही बातों में युजवेंद्र चहल ने बताया कि कैसे उन्हें शराब छोड़े चार महीने से ज्यादा वक्त हो चुके हैं और शराब छोड़ने के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया है. चलिए होस्ट और चहल के बीच बातचीत के कुछ अंश बताते हैं.
जब होस्ट ने पूछा कि- मैंने सुना है आप पार्टी एनिमल हुआ करते थे! जवाब में चहल कहते हैं, ‘वो भी क्या दिन थे. अब मैं पार्टी में जाकर सिर्फ चाय पीता हूं. राचत को पार्टी में चाय मसाला-टी. कोल्ड्रिंक वगैरह पी ली. मैंने छोड़ दी है. अल्कोहल पूरी जिंदगी के लिए पूरी तरह त्याग दी है. अब एक बूंद तक नहीं. जब होस्ट ने दोबारा पूछा कि कब से तो जवाब में चहल ने बताया कि चार महीने हो गए. कारण पूछने पर वह बताते हैं कि एक वक्त आता है जब आपको समझ आता है कि बस बहुत हो गया. अब छोड़ दो. अब मैं पहले से बेहतर महसूस करता हूं. मुझे ऐसा लगता है एक तरफ जिंदगी के 35 साल और एक तरफ ये चार महीने. ये चार महीने ही मुझे असली लाइफ लगते हैं. होस्ट ने पूछा कि आप अच्छी (क्वाटिंटी) लेते थे! मुस्कुराते हुए चहल ने भी हामी भर दी कि हां अच्छी ही लेते थे. फिर दोनों खिलखिलाकर हंसने लगे. या आप रहेंगे या खंबा? नहीं-नहीं मैं खंबा वाला नहीं था मैं बीयर वाला था. आपने कितनी पी? क्या आप टंकी टाइप थे. जो भी था, अब छोड़ दिया. अब लाइफ बहुत अच्छी है. मेरे अंदर यही एक खराबी थी, जिसे मैंने त्याग दिया. ये एक लत की तरह होती है. जो आपके माता-पिता के परिवार से आपको अनुवांशिकता में मिलती है. युजवेंद्र चहल ये भी कहने से नहीं हिचकिचाए कि उन्होंने दिवाली, क्रिसमिस पार्टी निकाल ली और उनके सामने लोग शराब पी रहे थे, लेकिन उन्होंने टच तक नहीं की, सबकुछ माइंडसेट का खेल है.
युजवेंद्र चहल ने ये भी कहा कि आरजे महविश के साथ उनकी डेटिंग की खबरें कोरी अफवाह थी. दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त थे, इसके अलावा उनके बीच कुछ भी नहीं है. नेशनल टीम से बाहर होने के बाद से घरेलू क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट खेल रहे चहल आपको अप्रैल से शुरू होने जा रही आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से दम दिखाते नजर आएंगे.
About the Author
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें