Agri Tips: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. लगातार गिरते तापमान ने आम जनजीवन के साथ-साथ किसानों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. खासकर रबी फसलों पर इस ठंड का गहरा असर पड़ता नजर आ रहा है. किसान फसलों को बचाने के लिए चिंतित हैं. सबसे अधिक असर चने की फसल पर देखने को मिल रहा है. इस समय चने में फूल और फलियां बनने की प्रक्रिया चल रही है लेकिन अत्यधिक ठंड के कारण फूल झड़ने लगे हैं. कई खेतों में पहले से बनी फलियां भी पाले की कमी के कारण सूख रही हैं. डॉ वेद प्रकाश सिंह ने लोकल 18 से कहा कि सर्दियों में खेतों में धुआं करना किसानों का एक पुराना और कारगर देसी उपाय है. गांवों में ठंड बढ़ते ही खेतों पर यह नजारा आम हो जाता है.