बैंक ऑफ इंडिया एटीएम में चोरी की कोशिश: श्योपुर में युवक रंगे हाथ गिरफ्तार, जेल भेजने की कार्रवाई शुरू – Sheopur News

बैंक ऑफ इंडिया एटीएम में चोरी की कोशिश:  श्योपुर में युवक रंगे हाथ गिरफ्तार, जेल भेजने की कार्रवाई शुरू – Sheopur News



श्योपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बायपास रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में चोरी की कोशिश करते हुए एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एटीएम मशीन में फंसे हुए पैसों को निकालने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्परता दि

.

थाना कोतवाली में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (सउनि.) ब्रजराज यादव द्वारा दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 13 जनवरी की सुबह लगभग 9:20 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बायपास रोड स्थित एटीएम मशीन में काली पट्टी जैसी वस्तु लगाकर पैसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा

सूचना पर एएसआई ब्रजराज यादव मौके पर पहुंचे और निगरानी की। इसी दौरान एक युवक एटीएम के भीतर घुसकर मशीन से फंसे हुए रुपए निकालने का प्रयास करता मिला। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के दौरान आरोपी ने झूमाझटकी कर भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद हर्षित गोयल की मदद से उसे काबू में कर लिया गया।

आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई। उसने अपना नाम इमरान पुत्र इब्राहिम, उम्र 23 वर्ष, निवासी तेजाजी के पास पठान मोहल्ला, अनंतपुरा जिला कोटा (राजस्थान) बताया। सह-अपराधियों की आशंका को लेकर आसपास तलाश की गई, लेकिन कोई अन्य संदिग्ध नहीं मिला।

आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि कई बार एटीएम से राशि निकलने की प्रक्रिया के बाद पैसे मशीन में फंस जाते हैं। कुछ लोग इसी का फायदा उठाकर बाद में रकम निकालने का प्रयास करते हैं। इसी तरह की गतिविधि की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।

मामले में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 14/26 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2), 62 एवं 332(सी) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। टी.आई. सत्यम गुर्जर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

टी.आई. सत्यम गुर्जर ने आम नागरिकों से अपील की है कि एटीएम से पैसा नहीं निकलने या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तुरंत बैंक या पुलिस को सूचना दें।



Source link