Last Updated:
महिंद्रा ने XEV 9S और XUV 7XO की बुकिंग शुरू की, 93,689 बुकिंग दर्ज. XEV 9S में तीन बैटरी ऑप्शन, XUV 7XO में पेट्रोल और डीजल इंजन, एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च.
नई दिल्ली. महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी, XEV 9S और XUV 7XO की बुकिंग शुरू कर दी है. इन दोनों मॉडलों को अब तक कुल 93,689 बुकिंग मिल चुकी हैं, जिनकी कुल कीमत 20,500 करोड़ रुपये से ज्यादा (एक्स-शोरूम कीमत के हिसाब से) 14 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजे तक दर्ज की गई है. इन लॉन्च के साथ महिंद्रा भारत के एसयूवी बाजार को शेप करने में अपनी भूमिका को और मजबूत कर रहा है. XEV 9S और XUV 7XO कंपनी के पोर्टफोलियो को और बड़ा बनाते हैं, जिसमें ग्राहकों को इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल के विकल्प मिलते हैं. ये मॉडल अलग-अलग ड्राइविंग जरूरतों और पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं, साथ ही महिंद्रा की इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को भी दिखाते हैं.
3 बैटरी ऑप्शन
अगर डिटेल्स की बात करें तो महिंद्रा XEV 9S में तीन बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं: 59 kWh, 70 kWh और 79 kWh. 59 kWh बैटरी 170 kW की पीक पावर देती है, 70 kWh बैटरी 180 kW की पावर देती है, जबकि 79 kWh बैटरी 210 kW की पीक पावर देने का दावा करती है. महिंद्रा XEV 9S केबिन स्पेस के मामले में नया बेंचमार्क सेट करता है, जिसमें फ्रंट और सेकंड रो मिलाकर कुल 4076 लीटर की जगह मिलती है. इसमें 527 लीटर का बड़ा बूट और क्लास में सबसे अच्छा 150 लीटर का फ्रंक भी दिया गया है, जिससे हर सफर के लिए भरपूर जगह मिलती है. तीसरी रो में 50:50 स्प्लिट सीट्स दी गई हैं, जो इसे फैमिली के लिए और भी सुविधाजनक बनाती हैं.
2.2-लीटर डीजल इंजन
महिंद्रा XEV 9S की कीमतें 19.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 29.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. वहीं, महिंद्रा XUV 7XO में पहले की तरह पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 203 hp की पावर देता है, साथ ही 2.2-लीटर डीजल यूनिट है जो 185 hp की पावर देती है. दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, जिससे अलग-अलग ड्राइविंग पसंद के लिए फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है.
वेंटिलेटेट सीट्स
महिंद्रा ने इस एसयूवी में कई एडवांस फीचर्स भी दिए हैं. 540-डिग्री कैमरा सिस्टम विजिबिलिटी को बेहतर बनाता है, जबकि पहली और दूसरी रो के लिए वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं. क्लाइमेट और ऑडियो कंट्रोल्स के लिए स्टाइलिश टच-बेस्ड पैनल दिया गया है, और एंटरटेनमेंट के लिए 16-स्पीकर हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम है जिसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी मिलता है. वायरलेस चार्जिंग से सुविधा और बढ़ जाती है, और गाड़ी में लेवल 2 ADAS भी है, जिसे खासतौर पर भारतीय सड़कों के लिए ट्यून किया गया है. महिंद्रा XUV 7XO की कीमतें 13.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 24.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.