रायसेन जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र में चाय की टपरी पर हुए विवाद के बाद पूर्व सरपंच देवी सिंह चौहान की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी को 18 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। घटना 14 जनवरी की रात की है। पुलिस के अनुसार, बाड़ी के बाबई निवासी पूर्व सरपंच देवी सिंह चौहान चाय-नाश्ते की दुकान चलाते थे। 14 जनवरी की रात करीब 9 बजे साईंखेड़ा बाबई क्षेत्र के मनीष उर्फ रघुराज धाकड़ से उनकी पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने देवी सिंह चौहान और उनके बेटे नीलेश चौहान के साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट में देवी सिंह चौहान को गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में देवी सिंह चौहान किसी तरह बाड़ी थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी नीलम चौधरी ने तत्काल मेडिकल परीक्षण के निर्देश दिए। पुलिस घायल को बाड़ी अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान अंदरूनी चोटों के कारण उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे और एसडीओपी नीलम चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी ने एक टीम गठित की गई। पुलिस ने 18 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश तिवारी, उप निरीक्षक संजय यादव, शिवलाल सूर्यवंशी और देवेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही। थाना बाड़ी में हत्या सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अन्य थानों में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
Source link