ब्रंट की फिफ्टी पर भारी हरलीन की पारी, यूपी ने मुंबई को रौंद खोला जीत का खाता

ब्रंट की फिफ्टी पर भारी हरलीन की पारी, यूपी ने मुंबई को रौंद खोला जीत का खाता


Last Updated:

UP Warriorz vs Mumbai Indians Highlights WPL 2026: हरलीन देओल ने नाबाद 64 रन की पारी खेलकर यूपी वारियर्स को महिला प्रीमियर लीग 2026 की पहली जीत दिलाई. मुंबई इंडियंस ने आठवें मुकाबले में यूपी के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मेग लैनिंग की टीम ने 11 गेंदे रहते 162 रन बनाकर हासिल कर लिया.

यूपी वारियर्स को सीजन में मिली पहली जीत.

नई दिल्ली. यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग 2026 में अपनी पहली जीत दर्ज की. हरलीन देओल ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर यूपी को यह जीत दिलाई. इससे पहले नैट साइवर ब्रंट ने मुंबई को फिफ्टी ठोककर लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया था, लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर गया. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने ब्रंट के 65 रनों की बदौलत 5 विकेट खोकर 161 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में यूपी ने तीन विकेट खोकर 18.1 ओवर में 162 रन बनाए और मुकाबला नाम कर लिया. हरलीन देओल ने 64 रन की नाबाद पारी खेली.

हरलीन ने जिताया मुकाबला
टारगेट का पीछा करते हुए मैग लैनिंग और किरण नवगिरे ने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. सातवें ओवर में मेग लैनिंग (25) और किरण (10) के रूप में बैक टू बैक झटके लगने के बाद यूपी टीम मुश्किल में जरूर दिखी, लेकिन नंबर चार पर आकर हरलीन देओल ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया. फोएबे लिचफील्ड ने 25 रन बनाए. वहीं, क्लोए ट्रोन ने नाबाद 27 रन बनाए. हरलीन ने 39 गेंदों में 12 चौके लगाते हुए 64 रन ठोके. पिछले मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी के दौरान रिटायर्ड आउट कर मैदान से बाहर बुला लिया गया था, जिसका जवाब हरलीन ने इस मुकाबले को जिताकर दिया है. चार मुकाबलों में यूपी की यह पहली जीत है.

यूपी वारियर्स को सीजन में मिली पहली जीत.

ब्रंट की मेहनत बेकार
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए साइवर ब्रंट ने तेज अर्धशतक जड़ा, जिसकी मदद से टीम पांच विकेट पर 161 रन तक पहुंच पाई. ब्रंट ने 43 गेंद की पारी के दौरान नौ चौके और एक छक्का लगाया. हालांकि, उनकी यह मेहनत बेकार गई. अमनजोत कौर (38 रन) और गुणालन कमालिनी (05) स्पिनरों की मददगार पिच पर मुंबई को तेज शुरूआत नहीं दिला सकीं. टीम ने पहले 10 ओवर में दो विकेट पर 54 रन बनाए. ब्रंट ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से पारी की दिशा बदल दी. उनकी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में कामयाब रही, जिसमें आखिरी 10 ओवर में 107 रन बने. ब्रंट के अलावा निकोला कैरी ने नाबाद 32 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. यूपी वॉरियर्स के लिए शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन और शोभना आशा ने एक-एक विकेट झटका. ब्रंट ने बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल किया और दो विकेट चटकाए, लेकिन मुंबई की जीत के लिए यह प्रदर्शन काफी नहीं था.

मुंबई की दूसरी हार
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन की दूसरी हार है. टीम चार मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें उसे दो जीत और दो हार मिली हैं. मुंबई अंकतालिका में चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. पहले नंबर पर चार अंक लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जो दो मैच खेलकर अजेय है. गुजरात जायंट्स तीसरे स्थान पर है. उसने तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक अर्जित किए हुए हैं. दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स की टीमें क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. दिल्ली को तीन मैचों में एक और दो हार मिली हैं और उसके दो अंक हैं. वहीं, यूपी का भी यही हाल है.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

ब्रंट की फिफ्टी पर भारी हरलीन की पारी, यूपी ने मुंबई को रौंद खोला जीत का खाता



Source link