वैभव सूर्यवंशी का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, अंडर-19 वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास

वैभव सूर्यवंशी का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, अंडर-19 वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास


Last Updated:

Vaibhav Suryavanshi World Record: वैभव सूर्यवंशी पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच खेलने उतरे और वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम कर लिया. वैभव ने यह रिकॉर्ड अमेरिका और भारत के बीच हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मुकाबले में मैदान पर उतरते ही बनाया. दरअसल, वह अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं.

अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के 14 साल के युवा विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे हैं. वह जब भी मैदान पर उतरते हैं कोई न कोई कीर्तिमान नाम कर ही लेते हैं, चाहे उनका बल्ला चले या न चले. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मुकाबले में भी वैभव सूर्यवंशी ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड से इतिहास रच दिया. यह मैच भारत और अमेरिका के बीच खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने छह विकेट से जीता. यह वैभव सूर्यवंशी का अंडर-19 वर्ल्ड कप में डेब्यू मुकाबला था. इसी के साथ वह अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं.

बिहार के समस्तीपुर से आने वाले इस बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अमेरिका के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच में मैदान पर उतरा तो उनकी उम्र सिर्फ 14 साल और 294 दिन थी. इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी ने कनाडा के नितीश कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया और अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए. नितीश कुमार ने 15 साल और 245 दिन की उम्र में 15 जनवरी 2010 को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच खेलकर रिकॉर्ड बनाया था. वैभव सूर्यवंशी 14 साल की उम्र में अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले दुनिया के पहले और इकलौते क्रिकेटर भी बन गए हैं.

अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी.

बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए वैभव
हालांकि, इस अपने इस डेब्यू मैच में वैभव बल्ले से छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हुए. उन्होंने चार गेंदों का सामना किया और सिर्फ खाते में दो रन जोड़कर पवेलियन लौट गए. हमेशा की तरह बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वैभव ने विकेट गंवा दिया. वह ऋत्विक अप्पीदी की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाने गए, लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई लेग स्टंप को उखाड़ती हुई निकल गई. आने वाले मुकाबलों में वैभव से बड़ी मैच विनिंग पारियों की उम्मीद होगी.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

वैभव सूर्यवंशी का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, अंडर-19 वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास



Source link