अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल की टीम का छिपा हुआ कोहिनूर…शतक से बिखेरी चमक

अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल की टीम का छिपा हुआ कोहिनूर…शतक से बिखेरी चमक


Last Updated:

Who is Anmolpreet Singh: अनमोलप्रीत सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 105 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल था. पिछले दो आईपीएल ऑक्शन में अनमोलप्रीत अनसोल्ड रहे थे. उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था. पंजाब की ओर से शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा भी खेल रहे थे लेकिन इंटरनेशनल प्रतिबद्धताओं की वजह से दोनों इस समय सेमीफाइनल में नहीं खेले रहे हैं.

अनमोलप्रीत सिंह ने जड़ा धमाकेदार शतक.

नई दिल्ली. अनमोलप्रीत सिंह पिछले दो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे. इस खिलाड़ी पर कोई भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में खेल चुके अनमोलप्रीत ने विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार शतक जड़ा है. अनमोलप्रीत ने पंजाब की ओर से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में धमाकेदार पारी खेली जिसके दम पर उनकी टीम 50 ओवर में 291 रन बनाने में सफल रही. लीग मैच में पंजाब की कप्तानी अभिषेक शर्मा कर रहे थे जबकि शुभमन गिल ने भी इस सीजन विजय हजारे में खेले. हालांकि दोनों खिलाड़ी इंटरनेशनल प्रतिबद्धताओं की वजह से इस समय टीम के साथ नहीं हैं.

27 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) ने बेंगलुरु में विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में 105 गेंदों पर 100 रन बनाए जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था. उन्होंने कप्तान प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी कर टीम को स्कोर को 169 पर ले गए. प्रभसिमरन 89 गेंदों पर 87 रन बनाकर आउट हुए जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल थे. ओपनर प्रभसिमरन सिंह और हरनूर सिंह ने पंजाब को अच्छी शुरुआत दी और पावरप्ले में अहम रन जोड़े. हरनूर अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन शानदार फील्डिंग की वजह से वह 43 गेंदों में 33 रन बनाकर रन-आउट हो गए. चिराग जानी ने उन्हें आउट किया.

अनमोलप्रीत सिंह ने जड़ा धमाकेदार शतक.

पंजाब ने 20 ओवर के भीतर 100 का आंकड़ा पार किया
प्रभसिमरन ने शानदार तरीके से पारी को संभाला. आसानी से बाउंड्री लगाई और स्ट्राइक भी अच्छे से रोटेट की. उन्होंने 56 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और सौराष्ट्र के अटैक पर हावी रहे. पंजाब ने 20 ओवर के अंदर 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया, क्योंकि प्रभसिमरन और अनमोलप्रीत सिंह ने मिलकर मोमेंटम बनाना शुरू कर दिया था. शुरुआती विकेट गिरने के बाद आए अनमोलप्रीत ने शांत लेकिन दमदार पारी खेली. उन्होंने शानदार ड्राइव्स लगाते हुए 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और सौराष्ट्र के बीच के ओवरों में दबाव बनाने के बावजूद स्कोरबोर्ड को चलाते रहे. उन्नादकट और सकारिया की अगुवाई में गेंदबाजों ने अनुशासित लाइन से दबाव बनाया, जिससे बाउंड्री लगनी बंद हो गईं और पंजाब की रन बनाने की गति धीमी हो गई.

अनमोलप्रीत सिंह का घरेलू क्रिकेट करियर
28 मार्च 1998 को पंजाब के पटियाला में जन्मे अनमोलप्रीत सिंह ने 50 फर्स्ट क्लास मैचों में 2947 रन बना चुके हैं जिसमें सात शतक और 12 अर्धशतक शामिल है. वह लिस्ट ए के 65 मैचों में 2308 रन बना चुके हैं जहां उनके नाम छह शतक और 15 अर्धशतक दर्ज है. 81 टी20 मैचों में अनमोलप्रीत के नाम एक शतक और नौ अर्धशतक सहित 1731 रन दर्ज हैं.

About the Author

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

homecricket

अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल की टीम का छिपा हुआ कोहिनूर…शतक से बिखेरी चमक



Source link