छिंदवाड़ा में रॉन्ग साइड चलने वालों पर लगेगा 5000 जुर्माना: कलेक्टर ने सुबह-सुबह किया शहर का निरीक्षण; ISBT और कचरा प्लांट भी पहुंचे – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में रॉन्ग साइड चलने वालों पर लगेगा 5000 जुर्माना:  कलेक्टर ने सुबह-सुबह किया शहर का निरीक्षण; ISBT और कचरा प्लांट भी पहुंचे – Chhindwara News




छिंदवाड़ा शहर की व्यवस्थाओं को सुधरने के लिए कलेक्टर हरेंद्र नारायण शुक्रवार सुबह 8 बजे सड़क पर उतरे। नगर निगम आयुक्त सीपी राय, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने शहर के प्रमुख इलाकों का जायजा लिया। निरीक्षण का मुख्य फोकस सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक कंट्रोल और स्वच्छता रहा। इस दौरान सिवनी रोड अंडरपास पर हादसों को रोकने के लिए कलेक्टर ने विपरीत दिशा (रॉन्ग साइड) से आने वाले वाहनों पर 5000 रुपए तक का जुर्माना लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। खजरी चौक पर शिफ्ट होंगे सिग्नल खजरी रोड स्थित ब्रिज के पास बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को ब्रेकर बनाने और क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिए। खजरी चौक पर लगे तीन सिग्नलों को देखकर उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था समझी। कलेक्टर ने सिग्नल को ऐसी जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए, जहां वाहन चालकों को प्रभावी रूप से रोका जा सके। साथ ही, तेज रफ्तार वाले क्षेत्र में मल्टीपल ब्रेकर बनाने पर जोर दिया। जामुनझिरी में बनेगा ISBT, जल्द बनेगी DPR कलेक्टर ने जामुनझिरी में प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) के स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निगम आयुक्त के साथ निर्माण योजनाओं पर चर्चा की और प्रस्तावित नक्शा देखा। कलेक्टर ने जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि बायपास क्षेत्र के विकास को गति मिल सके। 4 जोन में बंटेंगे 48 वार्ड जामुनझिरी कचरा घर में कचरे के निस्तारण और प्रोसेसिंग की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के निर्देश दिए। स्वच्छता निरीक्षक अनिल मालवी को कहा गया कि वे कर्मचारियों की बैठक लेकर शहर की वीडियोग्राफी के जरिए काम समझाएं। साथ ही, शहर के 48 वार्डों को 4 जोन में बांटकर अलग-अलग बैठकें करने की बात कही, ताकि कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाई जा सके। परासिया रोड पर फटका मशीन का लिया जायजा परासिया रोड स्थित फटका मशीन का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कार्यप्रणाली समझी। उन्होंने काम के दौरान आने वाली परेशानियों पर चर्चा की और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि काम में कोई रुकावट न आए। वहीं, सिवनी रोड पर एनएचएआई अधिकारियों को सूचना बोर्ड लगाने और मुख्य मार्ग के गड्ढे जल्द भरने को कहा गया।



Source link