जडेजा की ऐतिहासिक पारी… सौराष्ट्र ने एकतरफा अंदाज में जीता सेमीफाइनल

जडेजा की ऐतिहासिक पारी… सौराष्ट्र ने एकतरफा अंदाज में जीता सेमीफाइनल


Last Updated:

Vishvaraj Jadeja Century: सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में सौराष्ट्र ने पंजाब को 9 विकेट से हराया. विश्वराज जडेजा की शानदार शतकीय पारी के दम पर सौराष्ट्र ने पंजाब को आसानी से हरा दिया. पंजाब ने सौराष्ट्र को 292 रन का लक्ष्य दिया था जो उसने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच 18 जनवरी को खेला जाएगा.

विश्वराज जडेजा ने 74 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.

नई दिल्ली. विश्वराज जडेजा की ऐतिहासिक पारी के दम पर सौराष्ट्र ने सेमीफाइनल में पंजाब को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई. सौराष्ट्र ने बेंगलुरु में खेले गए सेमीफाइनल में पंजाब को 9 विकेट से मात दी. फाइनल का पंजाब का सामना विदर्भ से होगा. जिसने पहले सेमीफाइनल में कनार्टक को 6 विकेट से हराया. खिताबी मुकाबला रविवार (18 जनवरी) को बेंगलुरु में खेला जाएगा.  जडेजा ने 74 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. उन्होंने टीम को 39.3 ओवर में अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. पंजाब ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में निराश किया. सौराष्ट्र ने सेमीफाइनल में एक टीम के रूप में कमाल की क्रिकेट खेली.

About the Author

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

homecricket

जडेजा की ऐतिहासिक पारी… सौराष्ट्र ने एकतरफा अंदाज में जीता सेमीफाइनल



Source link