बांग्लादेश क्रिकेट में क्या ‘बगावत’ चल रही है? खिलाड़ी BPL क्यों नहीं खेल रहे

बांग्लादेश क्रिकेट में क्या ‘बगावत’ चल रही है? खिलाड़ी BPL क्यों नहीं खेल रहे


Last Updated:

15 जनवरी 2026 को बांग्लादेश के खिलाड़ी BPL में टॉस के लिए ही नहीं आए, क्योंकि ये विवाद बहुत गहरा है.

कल्पना कीजिए कि एक बड़ा टूर्नामेंट चल रहा हो और अचानक खिलाड़ी मैदान पर आने से मना कर दें. बांग्लादेश में ठीक ऐसा ही हुआ. 15 जनवरी 2026 को BPL (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) के मैच शुरू होने थे, लेकिन खिलाड़ी टॉस के लिए ही नहीं आए. स्टेडियम के बाहर फैंस ने गुस्से में तोड़फोड़ की और अंदर खिलाड़ियों ने अपने ही बोर्ड (BCB- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) के खिलाफ जंग छेड़ दी.

विवाद की असली वजह: वो बयान जिसने आग लगा दी
इस पूरे बवाल की जड़ में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक प्रभावशाली अधिकारी नजमुल इस्लाम हैं. विवाद की तीन मुख्य वजहें सामने आई हैं:

खिलाड़ियों का अपमान: नजमुल इस्लाम ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने आज तक कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं जीती है, इसलिए बोर्ड उन पर जो करोड़ों रुपये खर्च करता है, उन्हें वो पैसा वापस कर देना चाहिए.

सैलरी रोकने की धमकी: उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश की टीम भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलती, तो बोर्ड खिलाड़ियों के वित्तीय नुकसान की भरपाई नहीं करेगा.

तमीम इकबाल को ‘इंडियन एजेंट’ कहना: विवाद तब और बढ़ गया जब उन्होंने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ‘इंडिया का एजेंट’ कह दिया. तमीम ने केवल यह सलाह दी थी कि वर्ल्ड कप के लिए भारत के साथ विवाद सुलझा लेना चाहिए ताकि क्रिकेट का नुकसान न हो.

इस अपमान के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज भावुक होकर बोले-

“हमारी कमाई ICC और स्पॉन्सर्स से आती है. हम सरकार से पैसा नहीं लेते, बल्कि अपनी कमाई का 25-30% टैक्स सरकार को देते हैं. हम मेहनत करते हैं, और बोर्ड अधिकारी का हमें अपमानित करना पूरी बिरादरी के लिए शर्मनाक है.

homecricket

बांग्लादेश क्रिकेट में क्या ‘बगावत’ चल रही है? खिलाड़ी BPL क्यों नहीं खेल रहे

img

खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव

QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें

QR Code



Source link