शाजापुर में चलती स्कूटी में लगी आग: पति-पत्नी बाल-बाल बचे, बड़ा हादसा टला – shajapur (MP) News

शाजापुर में चलती स्कूटी में लगी आग:  पति-पत्नी बाल-बाल बचे, बड़ा हादसा टला – shajapur (MP) News




शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में जलोदा जोड़ के पास गुरुवार दोपहर एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। नेशनल हाईवे पर हुई इस घटना में स्कूटी कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि स्कूटी सवार पति-पत्नी समय रहते नीचे उतर गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, रिजावदा निवासी विजय पिता हिंदू सिंह और उनकी पत्नी नेहा इंदौर जा रहे थे। जलोदा जोड़ से पहले उन्होंने अपनी स्कूटी में पेट्रोल भरवाया था। जलोदा जोड़ के पास पहुंचते ही स्कूटी से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। दंपति ने तुरंत स्कूटी रोककर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। डायल-112 वाहन में तैनात पायलट संजय और प्रधान आरक्षक सुनील राजपूत ने स्थिति को संभाला। हालांकि, उनके पहुंचने तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन स्कूटी पूरी तरह नष्ट हो गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link