शाजापुर के उत्कृष्ट विद्यालय में महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में लाड़ली बहनों को नगर पालिका से आया गंदा पानी पिलाया जा रहा था। मीडिया के संज्ञान में मामला आने के बाद नगर पालिका ने तत्काल वहां रखे पानी के कैंपर हटाकर नए कैंपर भेजे
.
जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों और आमंत्रित अतिथियों के लिए ब्रांडेड कंपनी के बोतल बंद पानी की व्यवस्था की गई थी। वहीं, लाड़ली बहनों के लिए नगर पालिका से बदबूदार और मटमैला पानी मंगवाया गया था।
कार्यक्रम में शामिल लाड़ली बहनों ने भी इस पानी को बदबूदार और मटमैला बताया। मीडिया द्वारा मामला उठाए जाने के बाद महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने नगर पालिका से गंदा पानी हटाने को कहा। इसके बाद नगर पालिका ने पुराने कैंपर हटाकर नए पानी के कैंपर मंगवाए।
इस संबंध में नगर पालिका के जल शाखा प्रभारी ऋषि पारछे ने बताया कि नगर पालिका का पानी साफ और स्वच्छ है। उन्होंने पानी के मटमैले होने का कारण फिटकरी बताया और कहा कि यह थोड़ी देर में साफ हो जाएगा। हालांकि, वे गंदे पानी के कैंपर हटाए जाने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

