BBL में मोहम्मद रिजवान ने स्कैम कर दिया, टीम के लिए बोझ बना पाकिस्तानी स्टार

BBL में मोहम्मद रिजवान ने स्कैम कर दिया, टीम के लिए बोझ बना पाकिस्तानी स्टार


Last Updated:

Mohammad Rizwan BBL: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के लिए डेब्यू बीबीएल सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं जा रहा है. मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलने वाले रिजवान एक बार फिर से फेल हो गए. पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ के खिलाफ मैच में रिजवान सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके कारण उनकी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा.

बिग बैश लीग में बुरी तरह फेल हुए मोहम्मद रिजवान

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इन दिनों बिग बैश लीग में खेल रहे हैं. बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने उन्हें साइन किया है. रिजवान का यह डेब्यू बीबीएल सीजन है, लेकिन उनके लिए यह किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हो रहा है. रिजवान न सिर्फ बुरी तरह फेल रहे हो रहे हैं, बल्कि विदेशी खिलाड़ी के तौर पर वह अपनी टीम के लिए एक बोझ बन गए हैं. हाल ही में रिजवान को मेलबर्न ने एक मैच में पारी के बीच से रिटायर्ड आउट होने के लिए कह दिया था. वहीं अब पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मैच में भी रिजवान फेल साबित रहे.

About the Author

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homecricket

BBL में मोहम्मद रिजवान ने स्कैम कर दिया, टीम के लिए बोझ बना पाकिस्तानी स्टार



Source link