महिला प्रीमियर लीग (WPL) का रोमांच चरम पर है. इस बीच बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे, 3 टी20 और एक टेस्ट मैच खेलेगी. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ ODI और T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है जबकि टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान बाद में होगा.
ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
भारत की T20I टीम
हरमनप्रीत कौर (C), स्मृति मंधाना (VC), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (WK), जी कमलिनी (WK), अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स, भारती फुलमली, श्रेयंका पाटिल.
भारत की ODI टीम
हरमनप्रीत कौर (C), स्मृति मंधाना (VC), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (WK), जी कमलिनी (WK), काश्वी गौतम, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल.