नरसिंहपुर की महाकौशल शुगर मिल में शनिवार को गन्ना किसानों ने बकाया भुगतान को लेकर हंगामा किया। लंबे समय से भुगतान लंबित होने के कारण किसानों का आक्रोश फूट पड़ा, जिसके बाद प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा। तहसीलदार और थाना प्रभारी की मौजूदगी में मिल प्रबंधन ने जल्द पेमेंट का आश्वासन दिया। 15-20 दिनों से लंबित है भुगतान भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसान लोकेश पटेल ने बताया कि बचई फैक्ट्री में तकनीकी समस्या की जानकारी मिलने पर यूनियन के पदाधिकारी सोमनाथ, देवेंद्र पाठक और सौरभ सहित अन्य किसान मौके पर पहुंचे थे। वहां यह सामने आया कि कई किसानों का भुगतान 15-20 दिन से लंबित है, जबकि कुछ किसानों को डेढ़ से दो महीने से भी भुगतान नहीं मिला है। 15 रुपए प्रति क्विंटल कम दर देने का भी आरोप किसानों ने यह भी बताया कि आसपास की करेली और अन्य शुगर फैक्ट्रियों की तुलना में महाकौशल शुगर मिल द्वारा 15 रुपए प्रति क्विंटल कम दर दी जा रही है, जिससे उनमें भारी असंतोष है। इसी विरोध में किसानों ने मिल बंद करा दी थी। 5 दिनों में 250 रुपए प्रति क्विंटल की दर देने का मिला आश्वासन तहसीलदार, थाना प्रभारी और मिल प्रबंधन के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई बातचीत के बाद एक समझौता हुआ। मिल प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि 15 दिसंबर तक का बकाया भुगतान आज ही 250 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों के खातों में जमा किया जाएगा। वहीं, 30 दिसंबर तक का भुगतान अगले 2 से 5 दिनों में 250 रुपए प्रति क्विंटल की दर से करने का भरोसा दिया गया।
Source link