Last Updated:
Siraj Breaks Silence On T20 World Cup Snub: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आगामी टी20 विश्व कप 2026 कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. सिराज ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में खेलना उनका सपना रहा है लेकिन चयनकर्ताओं ने वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए उन्हें विश्व कप टीम से बाहर रखने का फैसला लिया हो.
नई दिल्ली. मोहम्मद सिराज ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. भारत का यह तेज गेंदबाज साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा था लेकिन इस बार चयनकर्ताओं ने सिराज को विश्व कप टीम से बाहर रखा है. इस बड़े इवेंट के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम में भारत ने जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के तौर पर चुना है, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चौथे ऑप्शन हैं. हालांकि सिराज टेस्ट टीम में रेगुलर हैं, लेकिन वह भारत की वनडे टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं और लगता है कि टी20 सेटअप में वह टीम मैनेजमेंट की पसंद से बाहर हो गए हैं. उन्होंने आखिरी टी20 मैच 2024 में श्रीलंका दौरे के दौरान खेला था.
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देते हुए कहा है कि शायद इसलिए चयनकर्ताओं ने उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं चुना. सिराज ने इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे से पहले पत्रकारों से कहा, ‘मुझे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज़ से आराम दिया गया था क्योंकि मैंने दूसरे टेस्ट (गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ) में 40 ओवर फेंके थे.’
मोहम्मद सिराज का टी20 विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने पर पहला रिएक्शन आया है.
‘मैं टीम से बाहर नहीं हुआ हूं’
‘मैं टीम से अंदर-बाहर नहीं हुआ हूं. मैंने ऑस्ट्रेलिया में (वनडे सीरीज़) खेला, फिर मुझे आराम दिया गया (साउथ अफ्रीका के खिलाफ)। एक तेज गेंदबाज के लिए, सही आराम बहुत जरूरी है. मैं लगातार टेस्ट मैच खेल रहा हूं और आपको बहुत ज्यादा वर्कआउट करना पड़ता है. लय और फोकस बनाए रखने के लिए आपको खुद को रीचार्ज करने की जरूरत होती है.’ सिराज को लगता है कि भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक मजबूत टीम चुनी है.
‘टीम कागज पर और फॉर्म में काफी अच्छी है’
सिराज ने कहा,’मैंने पिछला टी0 वर्ल्ड कप खेला था और इस बार नहीं. एक खिलाड़ी के लिए वर्ल्ड कप में खेलना एक अलग सपना होता है. अपने देश के लिए खेलना. टीम कागज पर और फॉर्म में काफी अच्छी है. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. ट्रॉफी यहीं रखना.’ भारत को 8 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के ग्रुप ए में नीदरलैंड्स, यूएसए, नामीबिया और पाकिस्तान के साथ रखा गया है.
टीम इंडिया के ड्रिसंग रूम के माहौल पर क्या बोले सिराज
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन मेहमान टीम ने वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर लिया. यह हार परेशान करने वाली है क्योंकि भारत लगभग पूरी मजबूत टीम (जिसमें बुमराह नहीं हैं) के साथ खेल रहा है, जबकि दूसरी टीम में उसके कई मुख्य खिलाडी नहीं हैं. ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में सिराज ने कहा, ‘टीम का माहौल बहुत अच्छा है. सीनियर खिलाड़ियों से बहुत अच्छा इनपुट मिल रहा है. जीत और हार तो होती रहती है, लेकिन ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत अच्छा है, खासकर जब हम बड़े टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं.’
About the Author
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें