हरदा में खराब खाने से नाराज 300 छात्र सड़क पर: सुबह 4 बजे हॉस्टल से निकले, 8 किमी पैदल चले; कलेक्टर ने हाईवे पर रोका – Harda News

हरदा में खराब खाने से नाराज 300 छात्र सड़क पर:  सुबह 4 बजे हॉस्टल से निकले, 8 किमी पैदल चले; कलेक्टर ने हाईवे पर रोका – Harda News




हरदा जिले के रहटगांव स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के करीब 300 छात्रों ने शनिवार तड़के खराब भोजन और अव्यवस्थाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र सुबह 4 बजे हॉस्टल से निकलकर पैदल ही हरदा कलेक्टर से शिकायत करने चल दिए। वे करीब 8 किलोमीटर चलकर सोडलपुर पहुंचे, जहां नेशनल हाईवे पर कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने उन्हें रोक लिया। फिलहाल कलेक्टर और अन्य अधिकारी सड़क पर बैठकर छात्रों की समस्याएं सुन रहे हैं। प्राचार्य के खिलाफ लगाए नारे छात्र विद्यालय की प्राचार्य सोनिया आनंद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ‘प्राचार्य सोनिया आनंद हाय-हाय’ के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। उनकी नाराजगी हॉस्टल में मिल रहे खराब स्तर के भोजन और अन्य सुविधाओं में कमी को लेकर है। इसी के चलते वे अलसुबह ही हॉस्टल छोड़कर जिला मुख्यालय की ओर कूच कर गए। सोडलपुर में अधिकारियों ने रोका छात्रों के पैदल मार्च की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। छात्र हॉस्टल से करीब 8 किलोमीटर की दूरी तय कर सोडलपुर तक पहुंच गए थे। यहां कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, एसडीएम, तहसीलदार, टिमरनी थाना प्रभारी और एसडीओपी सहित सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। सड़क पर ही चर्चा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने छात्रों को हाईवे पर ही रोक लिया और वहीं उनके साथ सड़क पर बैठकर चर्चा शुरू की। प्रशासन छात्रों को समझाइश देकर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दे रहा है।



Source link