हरदा। जिले की ग्राम पंचायत पलासनेर के सचिव ओमप्रकाश गुर्जर का शनिवार शाम को हार्ट फेल होने से निधन हो गया। उनकी मौत उस समय हुई जब भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए एक टीम पंचायत कार्यालय पहुंची थी। ग्रामीणों ने सचिव ओमप्रकाश गुर्जर और सरपंच सरोज चौरसिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। खिरकिया जनपद सीईओ प्रवीण कुमार इवने के नेतृत्व में तीन अन्य अधिकारियों की टीम शनिवार शाम को पलासनेर पंचायत में जांच के लिए पहुंची थी। जांच के दौरान सचिव ओमप्रकाश गुर्जर को चक्कर आए और वे गिर पड़े। उन्हें तत्काल हरदा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सचिव ओमप्रकाश गुर्जर मूलरूप से ग्राम झुंडगांव के निवासी थे। उनके दो बेटे हैं जो इंदौर में पढ़ाई कर रहे हैं।
Source link