राजगढ़| शहर के शासकीय कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा कालीपीठ में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का शनिवार को पांचवां दिन संपन्न हुआ। पांचवें दिन आयोजित बौद्धिक सत्र में यातायात प्रभारी देवनारायण पांडे ने स्वयंसेवकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनके पालन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी से न केवल स्वयं की जान खतरे में पड़ती है, बल्कि परिवार को भी जीवनभर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह शिविर संस्था प्राचार्य डॉ. वीबी खरे के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी एवं जिला संगठक डॉ. शैलेंद्र कुमार मेवाड़ा के नेतृत्व में शिविर के दौरान स्वच्छता, नशामुक्ति, कुप्रथाओं का उन्मूलन, पर्दा प्रथा, बाल विवाह विरोध, डिजिटल साक्षरता और युवा जागरूकता जैसे विषयों पर गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
Source link