झाबुआ में डंपर-बाइक की टक्कर, दो युवकों की मौत: एक गंभीर घायल; रानापुर के ढोलियावाड़ में हादसा, डंपर चालक फरार – Jhabua News

झाबुआ में डंपर-बाइक की टक्कर, दो युवकों की मौत:  एक गंभीर घायल; रानापुर के ढोलियावाड़ में हादसा, डंपर चालक फरार – Jhabua News




झाबुआ जिले के ढोलियावाड़ गांव में डंपर और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार उदयगढ़ की ओर जा रहे एक डंपर ने ढोलियावाड़–भोरकुंडिया मार्ग पर बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान विजय सुमरिया भयडिया और मुकेश एटा भयडिया, दोनों निवासी ढोलियावाड़ के रूप में हुई है। तीसरा युवक गंभीर घायल हादसे में बाइक पर सवार तीसरा युवक राजकिशन मेहताब गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत रानापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। डंपर चालक फरार, पुलिस तलाश में टक्कर के बाद डंपर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश रावत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार डंपर और चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद ग्रामीणों में रोष घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। परिजन आरोपी डंपर चालक को पकड़ने की मांग कर रहे है। पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रानापुर लाने की कार्रवाई कर रही है। मामले की जांच जारी है।



Source link