Last Updated:
Ravindra Jadeja wicketless against New Zealand: टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में बहुत ही निराशाजनक गेंदबाजी रही. टीम इंडिया के लिए जडेजा एक भी मैच में विकेट नहीं निकाल पाए. सिर्फ इतना ही नहीं वह काफी महंगे भी रहे.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविंद्र जडेजा के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज बहुत ही निराश करने वाला रहा. खास तौर से गेंदबाजी में जडेजा बुरी तरह से फ्लॉप रहे. सीरीज में जडेजा दूसरे स्पिनर के तौर पर खेले रहे थे, लेकिन तीनों ही मैच में वे विकेट के लिए तरसते रहे. हालात ऐसे रहे कि उनसे एक भी मैच में पूरा स्पेल तक नहीं कराया गया. इससे साफ होता है कि जडेजा सिर्फ विकेट ही नहीं ले पाए, बल्कि वह रन रोकने में भी असफल रहे.
तीन वनडे मैचों की सीरीज में जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल मिलाकर 23 ओवर डाले. इस दौरान जडेजा ने 141 रन खर्च कर दिए. वहीं विकेट के मामले में उनकी झोली खाली रही. यही वजह है कि इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जडेजा का गंभीर की रडार पर आना तय माना जा रहा है. ऐसा इसलिए भी कि जडेजा सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं, बल्लेबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड की जबरदस्त बैटिंग
वहीं भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने जबरदस्त बैटिंग की. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का मौका मिला था. हालांकि, बैटिंग में शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और उसने सिर्फ 5 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने मिलकर बेहतरीन बल्लेबाजी की.
इन दोनों कीवी बल्लेबाजों ने अपना शतक पूरा किया. मिचेल 131 गेंद में 137 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. अपनी इस पारी में मिचेल ने 15 चौके और 3 छक्के भी लगाए. सीरीज में डेरिल मिचेल का ये लगातार दूसरा शतक था. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 106 रनों की पारी खेली. इस पारी में वे 88 गेंदे खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दो शतकीय पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 337 रनों का स्कोर खड़ा किया. गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटके.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें