नई दिल्ली. JSW ग्रुप की नई पैसेंजर कार कंपनी, JSW मोटर्स लिमिटेड, जून में अपना पहला मॉडल लॉन्च करेगी, मनीकंट्रोल की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक. यह मॉडल एक प्लग-इन हाइब्रिड SUV होगी, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये होने की उम्मीद है. पहला JSW मॉडल चीनी कंपनी चेरी के जेटूर ब्रांड की D-सेगमेंट SUV T2 का रीबैज्ड वर्जन होगा, ऑटोकॉर इंडिया ने अपनी अलग रिपोर्ट में बताया. जेटूर T2 की लंबाई 4,785 मिमी, चौड़ाई 2,006 मिमी, ऊंचाई 1,875 मिमी और व्हीलबेस 2,800 मिमी है.
ऑफरोड एसयूवी
जेटूर T2 को एक ऑफ-रोड SUV के रूप में मार्केट किया जाता है और इसका डिजाइन भी ऐसा ही है. इसका मतलब है कि JSW इस रीबैज्ड वर्जन को भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले पेश कर सकती है. T2 में 205 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस, 28 डिग्री का अप्रोच एंगल, 30 डिग्री का डिपार्चर एंगल और 700 मिमी की वॉटर वेडिंग डेप्थ मिलती है.
जेटूर: T2 प्लग-इन हाइब्रिड
चीन में, जेटूर T2 प्लग-इन हाइब्रिड तीन वेरिएंट्स में बिकती है. बेस वेरिएंट में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 115 किलोवॉट (154 एचपी) और 220 एनएम टॉर्क देता है. इसमें दो मोटर्स हैं, जो मिलकर 165 किलोवॉट (221 एचपी) की पावर और 390 एनएम का टॉर्क जनरेट करती हैं. इसमें गोटियन हाई-टेक द्वारा बनाई गई 27.2 kWh LFP बैटरी पैक है, जो WLTC के अनुसार 100 किलोमीटर की प्योर इलेक्ट्रिक रेंज देती है.
रेंज और परफॉर्मेंस
मिडल वेरिएंट में वही पावरट्रेन है, लेकिन इसमें CATL द्वारा बनाई गई 43.24 kWh LFP बैटरी पैक है, जिससे WLTC इलेक्ट्रिक रेंज 162 किलोमीटर हो जाती है. टॉप वेरिएंट में भी वही 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, लेकिन इसमें तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं, जो मिलकर 340 किलोवॉट (456 एचपी) की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देती हैं. इसमें भी 43.24 kWh LFP बैटरी पैक है और WLTC के अनुसार यह EV मोड में 160 किलोमीटर तक चल सकती है.
इंडिया में लॉन्च होगा बेस वेरियंट
JSW भारत में सिर्फ बेस वेरिएंट ही पेश कर सकती है. कंपनी जेटूर के फूझोउ (फुजियान प्रांत), चीन स्थित प्लांट से T2 प्लग-इन हाइब्रिड के नॉक्ड-डाउन किट्स इम्पोर्ट करेगी और उन्हें अपने छत्रपति संभाजी नगर (महाराष्ट्र) स्थित फैक्ट्री में असेंबल करेगी. जून में लॉन्च के साथ, उम्मीद है कि कंपनी अप्रैल में इस SUV की पहली जानकारी जारी करेगी.