सीहोर के तकिपुर, चंदेरी और पिपलिया मीरा क्षेत्र के तीन गांवों में तेंदुए की लगातार आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाल ही में दिन के समय भी तेंदुआ दिखाई देने के बाद किसान खेतों में जाने से डरने लगे हैं। ग्रामीणों ने आज शाम को भी एक तेंदुए को देखा, जिसका वीडियो भी बनाया गया है। पहले इन गांवों में तेंदुआ केवल रात के समय ही नजर आता था, लेकिन अब दिन में भी इसकी मौजूदगी दर्ज की गई है। दिन में तेंदुए के दिखने से किसान अपनी फसलों में पानी देने के लिए खेतों पर जाने से भयभीत हो रहे हैं। यह स्थिति उनकी कृषि गतिविधियों को प्रभावित कर रही है। क्षेत्र के ग्रामीण एमएस मेवाड़ा ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग की टीम को सूचना दी गई है। उन्हें आश्वासन मिला है कि वन विभाग की टीम जल्द ही मौके पर पहुंचेगी, लेकिन अभी तक कोई टीम नहीं पहुंची है।
Source link