82 वर्षीय वृद्ध कागजों में मृत घोषित, अब जीवित: शिकायत के बाद उमरिया प्रशासन ने सुधारा रिकॉर्ड – Umaria News

82 वर्षीय वृद्ध कागजों में मृत घोषित, अब जीवित:  शिकायत के बाद उमरिया प्रशासन ने सुधारा रिकॉर्ड – Umaria News




उमरिया जिले में एक 82 वर्षीय वृद्ध को सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित करने का मामला सामने आया था। शिकायत के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वृद्ध घमीरा बैगा को फिर से जीवित दर्ज किया है। यह मामला करकेली जनपद की ग्राम पंचायत उर्दानी के ग्राम सहज नारा का है। यहां के निवासी घमीरा बैगा को पंचायत रिकॉर्ड में मृत दर्शा दिया गया था, जिसके कारण उन्हें वृद्धावस्था पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। मंगलवार को पीड़ित वृद्ध घमीरा बैगा अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि जीवित होने के बावजूद सरकारी दस्तावेजों में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर कलेक्टर ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। उन्होंने वृद्ध को शीघ्र सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आदेश भी दिया। जांच के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर त्रुटि सुधार की कार्रवाई की गई। सोमवार को ग्राम पंचायत उर्दानी के सरपंच के.बी. सिंह ने पुष्टि की कि घमीरा बैगा का नाम अब पंचायत की सूची में जीवित के रूप में दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वृद्ध को आयु संबंधी मापदंडों के अनुसार वृद्धावस्था पेंशन सहित सभी पात्र शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। सरपंच ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका नाम पहले कभी काटा नहीं गया था।



Source link