Last Updated:
Will Malajczuk U19 World cup Record: अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के विल मालास्जुक ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी टूर्नामेंट में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. जापान के खिलाफ खेले गए मैच में विल आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के बल्लेबाज विल मालास्जुक ने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के इतिहास रच दिया. विल मालास्जुक अंडर-19 विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. विल मालास्जुक ने सिर्फ 51 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की. विल मालास्जुक की इस शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में जापान को आठ विकेट से मात दी. विल ने 55 गेंद में 102 रन बनाए और 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को आसान जीत दिलाई. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सुपर सिक्स में अपनी जगह बना ली है.
About the Author
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें