ट्रक की टक्कर से ऑटो पलटा, चार महिलाएं घायल: दो गंभीर घायलों को रीवा रेफर किया, देवतालाब से मऊगंज आ रहीं थीं – Mauganj News

ट्रक की टक्कर से ऑटो पलटा, चार महिलाएं घायल:  दो गंभीर घायलों को रीवा रेफर किया, देवतालाब से मऊगंज आ रहीं थीं – Mauganj News




रीवा-बनारस मुख्य मार्ग पर मंगलवार देर शाम देवतालाब से दर्शन कर घर लौट रही महिलाओं से भरा एक ऑटो सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बीच सड़क पर ही पलट गया, जिससे उसमें सवार चार महिलाएं लहूलुहान हो गईं। यह हादसा मऊगंज जिले के पन्नी पथरिया गांव के पास रात करीब 8 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, ऑटो जैसे ही गांव के पास पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और ऑटो में फंसी महिलाओं को बाहर निकाला। दो महिलाओं की हालत नाजुक, रीवा किया गया रेफर हादसे में घायल चारों महिलाएं घुरेहटा के वार्ड नंबर 12 की रहने वाली हैं। घायलों की पहचान फूलवती कोल, राजकली कोल, साधना कोल और प्रभा कोल के रूप में हुई है। सभी को तुरंत एंबुलेंस से मऊगंज के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने फूलवती और राजकली की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा भेज दिया। बाकी दो महिलाओं का इलाज मऊगंज में ही चल रहा है। ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के असली कारणों का पता लगाने में जुटी है।



Source link