Last Updated:
WPL 2026 DC vs MI Live Cricket Score: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 13वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा…और पढ़ें
दिल्ली बनाम मुंबई, WPL लाइव
Delhi Capitals vs Mumbai Indians WPL 2026 Live Cricket Score: नमस्ते, न्यूज 18 हिंदी क्रिकेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत हो रही है. मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. दिल्ली की टूर्नामेंट में शुरुआत बहुत ही निराशाजनक हुई है. ऐसे में मुंबई के खिलाफ इस मैच में उसकी कोशिश होगी कि वह दमदार खेल का प्रदर्शन करें. मुंबई और दिल्ली के बीच खेले जा रहे इस मैच से जुड़े पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगा.
दोनों टीमों का स्क्वाड-
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम: शैफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजैन कप्प, निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, स्नेह राणा, लुसी हैमिल्टन, श्री चरणी, नंदनी शर्मा, अलाना किंग, तानिया भाटिया, चिनेले हेनरी, ममता मादीवाला, दीया यादव.
मुंबई इंडियंस महिला टीम: हेले मैथ्यूज, सजीवन सजना, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला केरी, गुनालन कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, नल्ला क्रांति रेड्डी, त्रिवेणी वशिष्ठ, शबनीम इस्माइल, मिल्ली इलिंगवर्थ, पूनम खेमनार, सैका इशाक, राहिला फिरदौस.