हरदा जिले के भादूगांव से दो श्रद्धालु नर्मदा नदी की दंडवत यात्रा कर रहे हैं। इनमें 77 वर्षीय बसंती बाई शर्मा और 10 वर्षीय लक्ष्य मुडेल शामिल हैं। यह यात्रा मंगलवार सुबह शुरू हुई और बुधवार को नर्मदा तट हंडिया स्थित नाभिकुंड पर दर्शन के साथ पूरी होगी। श्रद्धालु अपनी मन्नतें पूरी होने पर नर्मदा मैया का आभार व्यक्त करने यह कठिन यात्रा कर रहे हैं। एक्सीडेंट में भतीजा हुआ था घायल
बसंती बाई शर्मा ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उनके भतीजे दीपक शर्मा का एक दुर्घटना में गंभीर एक्सीडेंट हो गया था। ट्रक की टक्कर से घायल दीपक को इंदौर ले जाया गया, जहां वह 18 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहे। इस दौरान बसंती बाई ने नर्मदा मैया से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मन्नत मांगी थी। दीपक वेंटिलेटर से बाहर आ गए और डेढ़ महीने में ठीक हो गए। इसी मन्नत के पूरा होने पर बसंती बाई 11 किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रही हैं। 10 साल के बच्चे ने भी की यात्रा
इसी गांव के पंकज मुडेल भी अपने बड़े भाई के स्वस्थ रहने की कामना के लिए दंडवत यात्रा कर रहे हैं। हालांकि, खराब स्वास्थ्य के कारण उनके पंकज मुडेल के 10 वर्षीय बेटे लक्ष्य ने इस यात्रा में उनका साथ दिया है। चौथी कक्षा में पढ़ने वाले लक्ष्य ने मंगलवार को अपने पिता के साथ लगभग चार किलोमीटर तक दंडवत यात्रा की। यह यात्रा बुधवार को हंडिया में पूरी हो रही है। इन श्रद्धालुओं के साथ उनके रिश्तेदार और गांव की अन्य महिलाएं भी पदयात्रा कर रही हैं। यात्रा के दौरान वे नर्मदा भजनों पर पारंपरिक नृत्य भी करते चल रही हैं।
Source link