इतनी सैलरी वाले आसानी से खरीद लेंगे नई Tata Punch, मिनटों में समझिए Down Payment और EMI का हिसाब

इतनी सैलरी वाले आसानी से खरीद लेंगे नई Tata Punch, मिनटों में समझिए Down Payment और EMI का हिसाब


2026 Tata Punch ने इंडियन मार्केट में धमाकेदार एंट्री मारी है. कंपनी ने अपनी इस Popular SUV को पहले के मुकाबले ज्यादा एडवांस बनाते हुए मात्र 5.59 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. लॉन्च होते हुए नई पंच देश की ऐसी पहली SUV बन गई है, जो CNG के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑफर करती है.

अगर आप नई टाटा पंच खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट की दिक्कत आ रही है, निश्चिंत हो जाइए. अपने इस लेख में हम 2026 Tata Punch की On Road Price और EMI Details के बारे में जानेंगे. साथ ही गाड़ी के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, इंजन और माइलेज के बारे में भी जानेंगे.

2026 Tata Punch On Road Price & EMI

जैसा कि आपको बताया, नई पंच को देश की राजधानी दिल्ली में मात्र ₹5,59,900 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके बाद नई पंच के बेस वेरिएंट पर ₹31,396 का Road Tax और ₹34,629 का इंश्योरेंस अमाउंट देना होगा. साथ में 500 रुपये तका अतिरिक्त शुल्क भी भरना पड़ सकता है. इस तरह गाड़ी की ऑन रोड कीमत 6,26,425 रुपये तक पहुंच जाएगी.

अगर आप इस ऑन रोड कीमत 1 लाख रुपये की Down Payment करते हैं, तो आपको बचे हुए 5,26,425 रुपये का Car Loan लेना होगा. मान लेते हैं कि ये लोन आपको 10 प्रतिशत की ब्याज दर पर 5 साल के लिए मिल जाता है. ऐसे में आप 11,185 रुपये की EMI से 60 महीनों में यह लोन अदा कर सकेंगे.

कितना ब्याज जाएगा

लगातार 5 साल की EMI और 1 लाख रुपये Down Payment देने के बाद आप कुल 60 किस्तों में 1,44,674 रुपये ब्याज भरेंगे. इस तरह इंटरेस्ट के बाद आपकी गाड़ी की कीमत कुल 6,71,099 रुपये हो जाएगी, जिसमें 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट भी शामिल है.

फीचर्स और माइलेज डिटेल

2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट में तीन इंजन ऑप्शन हैं- 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (88 PS, 115 Nm), 1.2L टर्बो पेट्रोल (iTurbo – 120 PS, 170 Nm, 6-स्पीड MT) और CNG (73 PS, 103 Nm) हैं. माइलेज पेट्रोल में 18-20 kmpl, टर्बो में 18 kmpl और CNG में 26-27 km/kg (ARAI) है

सेफ्टी की बात करें, तो इसे 5-स्टार Bharat NCAP रेटिंग, सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, ESP, TPMS, 360° कैमरा, हिल होल्ड, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर है. फीचर्स में 10.25-इंच टचस्क्रीन (वायरलेस AA/CP), सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और LED लाइट्स शामिल है. कुल मिलाकर ये एक सेफ और फीचर-रिच माइक्रो SUV है.

हमारी सलाह: ऊपर बताई गई On Road Price और EMI संबंधी डिटेल महज एक उदाहरण है. ये आंकड़ा गाड़ी का मॉडल, डीलरशिप, इंश्योरेंस कंपनी या RTO बदलने पर कम-ज्यादा हो सकते हैं. इसके अलावा कम इंटरेस्ट रेट पर Car Loan Approve होना आपके Credit Score और मासिक कमाई के ऊपर निर्भर करता है. अगर आप महीने का 40-50 हजार कमा लेते हैं, तो इसे EMI पर खरीदने का विचार कर सकते हैं.



Source link