Last Updated:
Sunil Gavaskar Varun Chakravarthy: बल्लेबाजी के दिग्गज सुनील गावस्कर ने वरुण चक्रवर्ती को गेंदबाजी का जादूगर बताया क्योंकि ये रहस्यमयी स्पिनर अपनी चालाकी और अलग-अलग तरह की गेंदों से बल्लेबाजों को लगातार परेशान करता है. पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत में चक्रवर्ती ने अहम मौकों पर विकेट लिए, जिसके बाद गावस्कर ने उनकी जमकर तारीफ की.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने वरुण चक्रवर्ती को गेंदबाजी का जादूगर बताया, क्योंकि ये रहस्यमयी स्पिनर अपनी चालाकी और अलग-अलग तरह की गेंदों से बल्लेबाजों को लगातार परेशान करता है. 21 जनवरी को हुए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत में चक्रवर्ती ने अहम मौकों पर विकेट लिए. भारत ने यह मुकाबला 48 रन से नाम कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल की. अगला मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा.
गावस्कर ने जिओहॉटस्टार से कहा, ‘वरुण थोड़ा लय से बाहर लग रहा था, लेकिन ये समझ में आता है. उसने दो विकेट लिए और जब बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे थे तब भी उसकी इकॉनमी रेट काफी अच्छी थी. सबसे जरूरी बात ये है कि उसकी बॉडी लैंग्वेज अच्छी थी.’ उन्होंने कहा, ‘जब भी वो थोड़ा रन दे देता है तो उसकी बॉडी लैंग्वेज बदल जाती है लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ. उसकी गेंदों पर दो छक्के लगे फिर भी उस पर कोई असर नहीं दिखा, जो अच्छा संकेत है. इसमें कोई शक नहीं कि वो गेंदबाजी का जादूगर है. वो शानदार गेंदबाजी करता है.’
वरुण चक्रवर्ती को गावस्कर ने बताया बॉलिंग जा जादूगर
कैसी रही वरुण की बॉलिंग
238 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने कीवी टीम को 190 रन पर ही रोक दिया. वरुण का इसमें अहम योगदान रहा, जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ 37 रन खर्च करके दो विकेट चटकाए. उन्होंने टिम रॉबिन्सन और मार्क चैपमैन के अहम विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी को बड़े झटके दिए. वरुण आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वह मौजूदा सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप में जाना चाहेंगे.
अभिषेक शर्मा का आया तूफान
अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 35 गेंदों में 84 रन बनाए और रिंकू सिंह (20 गेंदों में 44 रन नाबाद) ने उनका अच्छा साथ दिया, जिससे भारत ने सात विकेट पर 238 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड सात विकेट पर 190 रन ही बना सका. गावस्कर ने कहा, ‘पहला मैच जीतना बड़ी बात है. आप जानते हैं कि वर्ल्ड कप से पहले नए साल और नए सफर की शुरुआत जीत के साथ करना हमेशा अच्छा होता है. भारत ने कुछ कैच छोड़े लेकिन कुल मिलाकर उसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा.’
About the Author
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें