चार केंद्र प्रभारी 2 साल के लिए हटाए: कटनी में धान उपार्जन में लापरवाही पर कलेक्टर ने की कार्रवाई – Katni News

चार केंद्र प्रभारी 2 साल के लिए हटाए:  कटनी में धान उपार्जन में लापरवाही पर कलेक्टर ने की कार्रवाई – Katni News




कटनी में धान उपार्जन में लापरवाही बरतने पर चार केंद्र प्रभारियों को आगामी दो वर्षों के लिए उपार्जन कार्य से हटा दिया गया है। कलेक्टर आशीष तिवारी के सख्त निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की गई। जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार ने बताया कि कलेक्टर तिवारी द्वारा गठित संयुक्त जांच दल ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपार्जन केंद्र कौड़िया, हथियागढ़, निगहरा और विजयराघवगढ़ में कई अनियमितताएं पाई गईं। जांच में दस्तावेजों का नियमानुसार संधारण न होना, धान की बोरियों पर स्टेंसिल और टैग का न होना, साथ ही तौल कार्य में भी खामियां मिलीं। इन अनियमितताओं के बाद चारों उपार्जन केंद्र प्रभारियों को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया गया था। प्रभारियों द्वारा कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर उपार्जन केंद्र विजयराघवगढ़ के प्रभारी रामनारायण गर्ग, निगहरा के प्रभारी बसंत सिंह, कौड़िया के प्रभारी पंकज पाण्डेय और हथियागढ़ के प्रभारी गजराज पटेल को आगामी दो वर्षों के लिए उपार्जन कार्य से पृथक कर दिया गया है।



Source link