YouTube है तो मुमकिन है! किसान ने वीडियो देखकर शुरू कर दी खेती, 5 एकड़ में 6-7लाख की कमाई

YouTube है तो मुमकिन है! किसान ने वीडियो देखकर शुरू कर दी खेती, 5 एकड़ में 6-7लाख की कमाई


मोहन ढाकले/बुरहानपुर: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक ऐसी किसान की कहानी सामने आई है, जो आज दूसरे किसानों के लिए मिसाल बन चुकी है. यहां के सिरपुर गांव के किसान बाबू खा ने खेती का तरीका बदलकर न सिर्फ अपनी आमदनी बढ़ाई, बल्कि कई लोगों को रोजगार भी दिया है. खास बात यह है कि बाबू खा ने खेती की यह नई राह यूट्यूब और सोशल मीडिया से सीखकर अपनाई है.

परंपरागत खेती से हटकर किया कुछ नया
बाबू खा बताते हैं कि पहले उनके परिवार में परंपरागत रूप से केला, गन्ना और कपास की खेती की जाती थी. लेकिन इन फसलों में लागत ज्यादा और मुनाफा सीमित था. ऐसे में उन्होंने कुछ अलग करने की ठानी. यूट्यूब पर खेती से जुड़े वीडियो देखे, कृषि वैज्ञानिकों से सलाह ली और फिर प्राकृतिक खेती की शुरुआत की.

करीब 10 साल पहले उन्होंने केमिकल खेती छोड़ दी और पूरी तरह प्राकृतिक तरीके से फसल उगाना शुरू किया. इसका असर साफ दिखने लगा उत्पादन भी बढ़ा और फसलों के दाम भी अच्छे मिलने लगे.

5 एकड़ में खेती, 6 से 7 लाख की सालाना कमाई
बाबू खा इस समय करीब 5 एकड़ जमीन में खेती कर रहे हैं. वह तुवर, सोयाबीन, मक्का के साथ-साथ सबसे ज्यादा सब्जी-भाजी की खेती करते हैं. सब्जियों की खास बात यह है कि इससे रोजाना आमदनी होती है. रोज नकद पैसा मिलने से खेती में दोबारा निवेश करना आसान हो जाता है.

उनका कहना है कि प्राकृतिक खेती से उगाई गई सब्जियों की मांग ज्यादा रहती है. लोग खुद उनके खेत और घर तक उपज खरीदने आ जाते हैं. इससे बिचौलियों की जरूरत नहीं पड़ती और सही दाम मिल जाता है. इसी वजह से उनकी सालाना कमाई 6 से 7 लाख रुपये तक पहुंच गई है.

गोबर से खाद, घर पर ही तैयार होता है सब कुछ
बाबू खा के पास पशु भी हैं और उन्हीं के गोबर से वह घर पर ही खाद तैयार करते हैं. यह खाद पूरी तरह जैविक होती है, जिससे मिट्टी की सेहत भी सुधरती है और फसल की गुणवत्ता भी बेहतर होती है. उनका कहना है कि प्राकृतिक खेती में लागत कम होती है और फायदा ज्यादा.

दूसरे किसानों के लिए भी बने प्रेरणा
बाबू खा सिर्फ खुद तक सीमित नहीं हैं. उनके खेत देखने के लिए आसपास के किसान भी आते हैं. वह सभी को निशुल्क जानकारी देते हैं और बताते हैं कि प्राकृतिक खेती कैसे की जाए. यही नहीं, उनके खेत में 10 से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है.

किसान की साफ सलाह
बाबू खा कहते हैं कि आज के समय में अगर किसान सीखने को तैयार हो, तो यूट्यूब और सोशल मीडिया बहुत बड़ा सहारा बन सकते हैं. सही जानकारी, मेहनत और धैर्य के साथ खेती की जाए, तो किसान भी अच्छा मुनाफा कमा सकता है.



Source link