गणतंत्र दिवस के मौके पर बढ़ने वाली यात्री भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल और हजरत निजामुद्दीन के बीच 2-2 ट्रिप स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इससे दिल्ली रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 02155 भोपाल–हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 24 और 26 जनवरी 2026 को भोपाल स्टेशन से रात 8 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बीना स्टेशन पर रात 9 बजकर 55 मिनट, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर रात 12 बजकर 5 मिनट, आगरा कैंट स्टेशन पर सुबह 3 बजकर 20 मिनट और मथुरा स्टेशन पर सुबह 4 बजकर 20 मिनट पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02156 हजरत निजामुद्दीन–भोपाल स्पेशल ट्रेन 25 और 27 जनवरी 2026 को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मथुरा स्टेशन पर दोपहर 2 बजकर 15 मिनट, आगरा कैंट स्टेशन पर दोपहर 3 बजकर 5 मिनट, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर शाम 7 बजकर 30 मिनट और बीना स्टेशन पर रात 9 बजकर 30 मिनट पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन अगले दिन रात 12 बजकर 25 मिनट पर भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।
Source link