डीबी-आईआईएम, इंदौर उद्यम संवाद: कल्पतरु लिमिटेड के जनरल मैनेजर अंकित मेनन ने कहा- धैर्य रखो, सफलता मिलेगी – Indore News

डीबी-आईआईएम, इंदौर उद्यम संवाद:  कल्पतरु लिमिटेड के जनरल मैनेजर अंकित मेनन ने कहा- धैर्य रखो, सफलता मिलेगी – Indore News




अंकित मेनन ने होम लोन से रियल एस्टेट में अपने करियर की शुरुआत की। अपने पिता के देहांत के बाद उन्होंने कम उम्र में ही घर परिवार की सारी जिम्मेदारी संभाली। साल 2009 से वे फुल टाइम रियल एस्टेट क्षेत्र में आ गए और वे वर्ष 2020 से कल्पतरु लिमिटेड से जुड़े हुए हैं। आईआईएम की सीख
अंकित मेनन के अनुसार- आईआईएम इंदौर ने मुझे काफी अच्छा एक्सपोजर दिया है, इससे मेरी ग्रोथ का रास्ता क्लियर हुआ है। ये डीबी इनिशिएटिव बहुत ही सराहनीय है। युवाओं को एडवाइस
इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए धैर्य रखें। ये एक प्रोसेस बेस्ड इंडस्ट्री है, इसमें ओवरनाइट मैजिक की उम्मीद ना रखें।



Source link