Last Updated:
India vs New zealand 2nd T20 Live Score updates: भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें दूसरे टी20 मैच में आज आमने सामने हैं. यह मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया अपनी बढ़त को दोगुन…और पढ़ें
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मैच लाइव स्कोर अपडेट्स.
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम रायपुर टी20 मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त को दोगुना करना चाहेगी. नागपुर टी20 मैच को 48 रन से जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. भारत ने पहले टी20 में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया था. रायपुर में दूसरे टी20 मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीम टकरा रही हैं.
संजू सैमसन शीर्ष क्रम में अपनी अहम जगह पक्की करने की कोशिश में हैं वहीं ईशान किशन सीमित मौकों का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे. अपनी गलती के बिना ही प्लेइंग इलेवन में अक्सर अंदर-बाहर होते रहने वाले सैमसन अब अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप से पहले लंबे समय तक खेलने के लिए तैयार हैं.
सीरीज के पहले मैच में सस्ते में विकेट गंवाने के बाद सैमसन अपने उन विविध शॉट्स का प्रदर्शन करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं, जिनकी बदौलत उन्होंने टी20 फॉर्मेट में तीन शतक बनाए हैं. टीम प्रबंधन के भरोसे को सही साबित करने की जरूरत वाले एक और बल्लेबाज हैं ईशान किशन, जिन्हें विश्व कप टीम में अप्रत्याशित रूप से शामिल किया गया था और बुधवार रात नागपुर में श्रेयस अय्यर से पहले खिलाया गया था. ईशान किशन भी इसी निडर रवैये को जारी रखेंगे और सकारात्मक परिणाम की उम्मीद करेंगे.
भारत की संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड कीर संभावित एकादश: टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क/मैट हेनरी, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.
January 23, 202617:39 IST
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20, लाइव स्कोर: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कितने टी20 मैच जीते हैं?
IND vs NZ 2nd T20 Live Cricket Score And Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से भारत ने 14 मैच जीते हैं. न्यूजीलैंड ने 10 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका है.
January 23, 202617:38 IST
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20, लाइव स्कोर: प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव? कौन होगा बाहर
IND vs NZ 2nd T20 Live Cricket Score And Updates: नागपुर में खेले गए पहले टी20 में अक्षर पटेल अपने चौथे ओवर के बीच में ही मैदान से बाहर चले गए, क्योंकि डैरिल मिचेल की गेंद पर उनकी बाईं तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी और खून बह रहा था. अगर चोट गंभीर है और वह नहीं खेलते हैं, तो भारत को संयोजन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव को दूसरे स्पिनर के रूप में शामिल करना ठीक है, लेकिन इससे बल्लेबाजी की गहराई कमजोर हो जाएगी.
January 23, 202617:35 IST
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20, लाइव स्कोर: मैच का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें
IND vs NZ 2nd T20 Live Cricket Score And Updates: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है.
January 23, 202617:32 IST
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20, लाइव स्कोर: कब और कहां खेला जाएगा दूसरा मुकाबला
IND vs NZ 2nd T20 Live Cricket Score And Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:00 बजे खेला जाएगा. मुकाबले में टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे होगा. भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम लगातार दूसरा मैच जीतने की ओर देख रही है.
January 23, 202617:28 IST
नमस्कार
न्यूज 18 हिंदी ऑनलाइन के क्रिकेट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच से जुड़ी पल पल की अपडेट्स के लिए आप बने रहिए हमारे साथ.