भोपाल में मिथिलांचल समाज का सरस्वती पूजन: आरोग्य भारती कार्यालय में 500 से अधिक परिवार हुए शामिल – Bhopal News

भोपाल में मिथिलांचल समाज का सरस्वती पूजन:  आरोग्य भारती कार्यालय में 500 से अधिक परिवार हुए शामिल – Bhopal News




भोपाल में मिथिलांचल समाज का सरस्वती पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। तुलसी नगर स्थित आरोग्य भारती कार्यालय में विभिन्न क्षेत्रों से मिथिलांचल समाज के 500 से अधिक परिवारों ने सहभागिता की। सुबह विधिवत मां सरस्वती का पूजन-अर्चन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। पूरे परिसर में धार्मिक वातावरण बना रहा। कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में समाज द्वारा शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक समरसता के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की।आयोजन के दौरान स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श का लाभ लिया। सायंकालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें समाज के बच्चों और युवाओं ने लोकगीत, नृत्य और अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से मिथिला की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को मंच पर उतारा। इसी अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले समाज के गणमान्य लोगों का सम्मान भी किया गया।



Source link