सूर्यकुमार के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, भारत के लिए सिर्फ कोहली ही कर पाए

सूर्यकुमार के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, भारत के लिए सिर्फ कोहली ही कर पाए


Last Updated:

Suryakumar Yadav record: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड नाम कर सकते हैं. बचे चार मुकाबलों में अगर उनके बल्ले से 180 रन निकले तो वह 100 से कम परियों में अपने 3000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे. इसी के साथ सूर्य 100 से कम पारियों में 3000 रन पूरे करने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

सूर्यकुमार यादव के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका.

नई दिल्ली. भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड नाम कर सकते हैं. बचे चार मुकाबलों में अगर उनके बल्ले से 180 रन निकले तो वह 100 से कम परियों में अपने 3000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे. इसी के साथ सूर्य 100 से कम पारियों में 3000 रन पूरे करने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

सूर्यकुमार के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, भारत के लिए सिर्फ कोहली ही कर पाए



Source link