Last Updated:
2 bowlers take hat trick in 24 hours: शमर स्प्रिंगर और मुजीब उर रहमान ने वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान टी20 बाइलेटरल सीरीज में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. मुजीब के हैट्रिक लेने के 24 घंटे के भीतर इस सीरीज में स्प्रिंगर ने हैट्रिक लेकर इतिहास बना दिया.
नई दिल्ली. क्रिकेट इतिहास में पहली बार दो फुल नेशन टीमों के बीच द्विपक्षीय मेंस टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में दो खिलाड़ियों ने हैट्रिक ली. वेस्ट इंडीज के शमर स्प्रिंगर ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी पहली हैट्रिक लेकर इस रिकॉर्ड को कायम करने में मदद की. इससे पहले, अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने दूसरे मैच में हैट्रिक ली थी.
सीरीज में पहले ही 0-2 से हार चुकी वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151/7 का स्कोर बनाया. दूसरी पारी में, जब स्प्रिंगर ने 19वां ओवर शुरू किया, तब अफगानिस्तान का स्कोर 127/4 था. उन्होंने लगातार गेंदों पर रहमानुल्लाह गुरबाज, राशिद खान और शाहिदुल्लाह कमाल के विकेट लेकर विपक्षी टीम को 127/7 पर समेट दिया. उन्होंने 4/20 के शानदार आंकड़े के साथ अपनी गेंदबाजी समाप्त की और वेस्टइंडीज ने 15 रन से जीत हासिल की.
अफगानिस्तान के वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने भी ली हैट्रिक.
जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड के बाद स्प्रिंगर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हैट्रिक लेने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. मैच के बाद स्प्रिंगर ने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है. टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाला तीसरा वेस्ट इंडीज खिलाड़ी बनना वाकई खास है. मैं बस धैर्य बनाए रखा. मैं बस मैदान पर उतरते ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था… मेरा मकसद था कि बल्लेबाजों को मैदान के बड़े हिस्से की तरफ शॉट लगाने के लिए मजबूर करूं और अपनी गेंदबाजी पर पूरा ध्यान दूं.’
दूसरी ओर, मुजीब उर रहमान ने दो ओवरों में हैट्रिक ली. दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की दूसरी पारी में उन्होंने लगातार गेंदों पर एविन लुईस और जॉनसन चार्ल्स के विकेट लिए, और फिर अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर ब्रैंडन किंग को आउट कर दिया, जो मैच का 16वां ओवर था. इससे पहले, केवल एक ही बार ऐसा हुआ है जब दो खिलाड़ियों ने एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में हैट्रिक ली हो. माल्टा के लिए शेराज शेख और बेल्जियम के लिए वसीम अब्बास ने, जो पूर्ण सदस्य देश नहीं हैं. कुछ आईसीसी टूर्नामेंटों में भी एक से अधिक हैट्रिक देखने को मिली हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार पैट कमिंस द्वारा 2024 टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो मैचों में लिए गए तिहरे विकेट सबसे हालिया उदाहरण हैं.
About the Author
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें