Mahindra Thar Roxx Star Edition लॉन्च, ₹16.85 लाख में नए लुक के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Mahindra Thar Roxx Star Edition लॉन्च, ₹16.85 लाख में नए लुक के साथ मिलेंगे ये फीचर्स


Mahindra Thar Roxx Star Edition को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है. ये थार रोक्स की एक स्पेशल और डिजाइन-फोकस्ड वेरिएंट है, जो मुख्य रूप से कॉस्मेटिक और केबिन में कुछ एन्हांसमेंट्स के साथ आई है, जबकि मैकेनिकल्स वही हैं. ये स्पेशल एडिशन मुख्य रूप से डीजल मैनुअल वेरिएंट पर आधारित है और स्टाइलिश लुक के साथ एडवेंचर लवर्स के लिए आकर्षक विकल्प बनता है.

स्टार एडिशन की कीमत डीजल MT के लिए 16.85 लाख रुपये से शुरू होती है. पेट्रोल AT वेरिएंट 17.85 लाख रुपये और डीजल AT 18.35 लाख रुपये तक जाती है. ये थार रोक्स के MX1 या MX3 जैसे लोअर वेरिएंट्स से ऊपर पोजिशन्ड है और फुल-लोडेड AX7L से थोड़ा नीचे है. ऑन-रोड कीमत लोकेशन के आधार पर 19-22 लाख रुपये तक पहुंच सकती है.

डिजाइन डिटेल

थार रोक्स स्टार एडिशन का डिजाइन बॉक्सी और मस्कुलर है, जो क्लासिक थार की याद दिलाता है. इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED DRLs, सिग्नेचर ग्रिल और राउंड हेडलैंप्स दिए गए हैं. स्टार एडिशन में स्पेशल कॉस्मेटिक अपग्रेड्स जैसे यूनिक अलॉय व्हील्स, ब्लैक आउट एलिमेंट्स, स्पेशल बैजिंग और स्टीथ ब्लैक कलर ऑप्शन्स मिलते हैं. इसका 226 mm ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफ-रोडिंग के लिए बढ़िया है.

इंटीरियर और फीचर्स

केबिन में मॉडर्न टच दिए गए हैं. इसमें सॉफ्ट-टच मैटेरियल्स, नया स्टीयरिंग व्हील और रिवाइज्ड सेंटर कंसोल है. स्टार एडिशन में एन्हांस्ड केबिन फील मिलता है. जैसे प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग और बेहतर फिनिशिंग. ये 5-सीटर है, जिसमें अच्छा लेगरूम और हेडरूम है. बूट स्पेस 644 लीटर तक है.

इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर AC वेंट्स, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, Harman Kardon साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं. ऑफ-रोड फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और स्मार्टक्रॉल शामिल हैं.

सेफ्टी में अव्वल

महिंद्रा थार रोक्स स्टार एडिशन में भी 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड हैं, ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), रोलओवर मिटिगेशन, ABS with EBD, ब्रेक असिस्ट, TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स इसे बेहतर बनाते हैं.

इंजन और माइलेज

थार रोक्स स्टार एडिशन में दो इंजन ऑप्शन हैं. पहला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (mStallion) इंजन 160-175 bhp पावर और 320-380 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करती है. इसे 6-स्पीड MT/AT के साथ जोड़ा गया है. वहीं, 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन 150-173 bhp पावर और 330-380 Nm टॉर्क देता है. इसे 6-स्पीड MT/AT के साथ जोड़ा गया है.



Source link